झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा 2021ः 24 जिलों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, रांची में रैप और बम डिस्पोजल दस्ता भी तैनात

दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि कहीं अप्रिय घटना नहीं हो सके.

tight-security-arrangements-in-jharkhand-regarding-durga-puja
24 जिलों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

By

Published : Oct 10, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 2:03 PM IST

रांचीः झारखंड में दुर्गा पूजा से लेकर विसर्जन तक के लिए चाक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 11 से 19 अक्टूबर तक राज्य में 5 हजार से अधिक की संख्या में अतिरिक्ति बलों की तैनाती की गई है. झारखंड पुलिस के आईजी (अभियान) अमोल वी होमकर ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ेंःसीआरपीएफ जवान संभालेंगे दुर्गापूजा में सुरक्षा व्यवस्था की कमान, एसपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी सहित राज्य के सभी जिले में विधि व्यवस्था पुख्ता होगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से दुर्गा पूजा समितियों से अपील की गई है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए आडंबर ना करें. इसके साथ ही आकर्षक लाइट, साउंड बॉक्स आदि का प्रयोग वर्जित रहेगा. पंडाल में विराजमान माता की प्रतिमा को कपड़ा से ढंकने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं, जबरन चंदा वसूली की शिकायत मिलती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रांची में तैनात किया गया सबसे अधिक फोर्स

आईजी अभियान के निर्देश पर सबसे अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती रांची में की गई है. रांची और हजारीबाग में रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) की कंपनियों की तैनाती की गई है. वहीं, जगुआर के बम निरोधक दस्ते को भी रांची, गिरिडीह और हजारीबाग जिले में तैनात किया गया है. पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक जंगलवार फेयर, जेएपीटीसी, जेपीए और जैप की अलग अलग ईकाईयों से जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जो 20 अक्टूबर को वापस उनके अपने-अपने वाहिनी में किये जाएंगे. आईजी अभियान ने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल के समीप सादे लिबास के साथ पर्याप्त संख्या में वर्दीधारी पुलिस बल तैनात रहेंगे. संवेदनशील स्थलों पर संबंधित थाने के थाना प्रभारी से विशेष दस्ता लगाने और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है.

जानकारी देते आईजी अभियान

राजधानी को दस जोन में बांटा गया

सुरक्षा के लिहाज से रांची को 10 जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन की सुरक्षा की कमान डीएसपी संभालेंगे. दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके साथ ही जोनल स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाकर पूरी स्थिति पर नजर रखी जाएगी. इतना ही नहीं, शहर के बड़े पूजा पंडालों में 11 अक्टूबर से सुबह-शाम मेटल डिटेक्टर से जांच पड़ताल की जाएगी.

कहां- कहां कितने जवानों की तैनाती

  • रांचीः जेपीएम हजारीबाग से 40 प्रशिक्षु दारोगा, जैप-2 से 250 प्रशिक्षु रेडियो ऑपरेटर, जैप-4 बोकारो से 100 लाठी बल, जंगलवाय फेयर से 250 पुरुष और 50 महिला लाठी बल, पदमा जेएपीटीसी से 300 लाठी बल, जैप-1 से 45 महिला प्रशिक्षु लाठी बल, एक आसू गैस का दस्ता, जैप-10 से रैप कंपनी, जगुआर से बम निरोधक दस्ता.
  • हजारीबागः- जेपीए से 40 प्रशिक्षु दारोगा, जेएपीटीसी पदमा से 300 लाठी बल, जैप-2 से रैप के 6 कंपनी, जैप-7 से एक आंसू गैस दस्ता, जगुआर से एक बम निरोधक दस्ता.
  • गिरिडीहः- जेपीएस से 30 प्रशिक्षु दारोगा, जैप-3 से 250 प्रशिक्षु लाठी बल और आंसू गैस दस्ता, जैप-4 से 100 प्रशिक्षु लाठी बल, जैप-2 से एक रैप कंपनी, जगुआर का बम निरोधक दस्ता.
  • जमशेदपुरः- जेपीए हजारीबाग से 40 प्रशिक्षु दारोगा, टीसीएस जमशेदपुर से 150 लाठी बल, सीटीसी मुसाबनी से 300 प्रशिक्षु लाठीबल, जैप-6 से रैप के 2 कंपनी, एक आंसू गैस का दस्ता.
  • गुमला और खूंटीः- जंगलवार फेयर से 100- 100 प्रशिक्षु लाठी
  • लोहरदगाः- जेपीएस से 20 प्रशिक्षु दारोगा, जंगलवार फेयर स्कूल से 150 लाठी बल
  • कोडरमाः 125 प्रशिक्षु लाठीबल
  • चतरा और चाईबासाः- 150 लाठी बल
  • धनबादः- जेपीएस से 40 प्रशिक्षु दारोगा, जैप से 300 लाठी बल
  • बोकारोः- जेपीएस से 30 प्रशिक्षु दारोगा, जैप चार से 200 प्रशिक्षु लाठीबल
  • पलामूः- जेपीएस से 20 प्रशिक्षु दारोगा, जैप-8 से 150 लाठी बल
  • दुमकाः- जेपीए से 10 प्रशिक्षु दारोगा, आईआरबी से 100 प्रशिक्षु लाठी बल
  • साहिबगंजः- 200 प्रशिक्षु लाठी बल
  • सरायकेलाः- जेपीए से 10 प्रशिक्षु दारोगा और 150 लाठी बल
  • सिमडेगा, रामगढ़, गढ़वा, लातेहार, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ाः-100-100 लाठी बल
Last Updated : Oct 10, 2021, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details