झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत कैबिनेट में 'टाइगर दा' पार्ट-2, पार्टी में नाम और समय है तय! बस, घोषणा का है इंतजार - Tiger Da Part 2 in Hemant cabinet

झारखंड में हेमंत कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है. जगरनाथ महतो के निधन के बाद कैबिनेट में एक नए मंत्री के आने की खबर तेजी से चल रही है. चल रही चर्चा में सबसे बड़ी बात यह है कि हेमंत कैबिनेट में टाइगर दा पार्ट 2 के रोल में कौन होगा. चर्चा इस बात की भी है इसबार झारखंड की राजनीति के इतिहास में सबसे कम उम्र के व्यक्ति को मंत्री बनाने की तैयारी चल रही है. रांची ब्यूरो चीफ राजेश सिंह की स्टोरी.

Hemant cabinet who is next minister
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 8:37 PM IST

रांची: हेमंत कैबिनेट में बहुत जल्द एक नया चेहरा शामिल होने वाला है. नाम और समय तक लगभग तय हो चुका है. हेमंत कैबिनेट में "टाइगर दा" पार्ट-2 की बस घोषणा की औपचारिकता पूरी होनी है. अब सवाल है कि वह नया चेहरा कौन होगा. सीएम हेमंत सोरेन के साथ पूरी पार्टी ने इसे लेकर मंथन को पूरा कर लिया है. हेमंत कैबिनेट में टाइगर दा पार्ट 2 की दावेदारी किसे देनी है उसके सही समय का इंतजार हो रहा है और यह कभी भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष

"टाइगर दा" की जगह को लेकर विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी फिलहाल मिल रही है उसके के मुताबिक हेमंत कैबिनेट में जिसको शामिल करने की तैयारी चल रही है, वह झारखंड के इतिहास में सबसे कम उम्र के मंत्री होंगे. अब आप समझ गये होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां, टाइगर दा के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो की हेमंत कैबिनेट में टाइगर दा पार्ट 2 की ताजपेशी हो सकती है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक मई माह के पहले सप्ताह में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलायी जा सकती है.

6 अप्रैल 2023 को चेन्नई में इलाज के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया था. कोरोना से संक्रमित होने के बाद चेन्नई में उनका लंग्स ट्रांसप्लांट हुआ था. वह ठीक होकर झारखंड लौट आए थे. लेकिन इसी साल बजट सत्र के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. उन्हें आनन-फानन में चेन्नई भेजा गया था. लेकिन तकदीर ने उनका साथ नहीं दिया. उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा में भी अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. उनके बोकारो को चंद्रपुरा स्थित अलारगो गांव में खुद मुख्यमंत्री भी गये थे. उनका पार्थिक शरीर केरांची आने से लेकर श्राद्धकर्म तक मुख्यमंत्री साए की तरह पीड़ित परिवार के साथ रहे थे.

डुमरी के विधायक रहे जगरनाथ महतो के निधन के बाद जोर शोर से चर्चा चल रही थी कि उनकी जगह कौन लेगा. चर्चा थी कि उनकी पत्नी को राजनीति के मैदान में उतारा जाएगा. क्योंकि उनके पुत्र अखिलेश महतो की उम्र 25 साल नहीं हुई थी. लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है कि इसी माह अखिलेश महतो 25 साल के हो गये हैं. लिहाजा, उन्हीं को मंत्री बनाने की तैयारी की गई है.

आपको बता दें कि अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो राज्य के दूसरे ऐसे शख्स होंगे जो विधायक बनने से पहले मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनसे पहले झामुमो के दिग्गज नेता रहे हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उनके पुत्र हफीजुल हसन को मंत्री बनाया गया था. मंत्री बनने के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने मधुपुर सीट पर जीत दर्ज की थी. अब अखिलेश महतो की बारी है जिसे लेकर झामूमों में काम चल रहा है . जानकारी मिल रही है कि अलारगो में जश्न की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. राज्य को सबसे कम उम्र का मंत्री मिल सकता है . हालाकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि उनको कौन सा विभाग मिलेगा. माना जा रहा है कि एक युवा को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी देकर हेमंत सरकार पूरे राज्य में बड़ा मैसेज देने की कोशिश कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details