रांचीः मां और बेटे का रिश्ता ऐसा होता है जो दुनिया के हर रिश्तों ने ज्यादा गहरा और मजबूत रहता है. इस अनमोल रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक वारदात राजधानी में देखने को मिल रही है. तीन बेटों की बूढ़ी मां को उनके संवेदनहीनता से तंग आकर राज्य महिला आयोग से भरण-पोषण की मदद मांगनी पड़ी.
बेटे करते हैं टॉर्चर
दरअसल रांची के चुटिया स्थित अपने तीन बेटों के बीच रह रही एक महिला की बुनियादी सुविधाएं और आवश्यकताएं भी पूरी नहीं हो पा रही है. पीड़ित महिला का कहना है कि कोडरमा स्थित उसके जायदाद को पाने के लिए तीनों बेटा और बहुएं उसे लगातार टॉर्चर करते हैं. इतना ही नहीं बुजुर्ग महिला को खाना देने वाला भी कोई नहीं है, खराब स्वास्थ्य होने के बावजूद भी वह खाना भी खुद बनाती है, जबकि उसका बड़ा बेटा और बड़ी बहू साथ में ही रहते हैं. वहीं संवेदनहीनता के सीमा को पार करते हुए इनके बेटे घर का लाइट भी काट देते हैं ताकि वह अपने कोडरमा वाली जायदाद को उनके नाम कर दें.