झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर तीन दुकान सील, दुकानदारों से मांगा स्पष्टीकरण

रांची में सोमवार को एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट मेरी मड़की ने कोरोना के शर्तों के अनुपालन को लेकर कई दुकानों की जांच की.इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर तीन दुकानें सील कर दी गईं.

Three shops sealed for violation of covid-19 guideline in ranchi
एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट मेरी मड़की ने कोरोना के शर्तों के अनुपालन को लेकर कई दुकानों की जांच की

By

Published : Sep 21, 2020, 10:33 PM IST

रांचीःवैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित केंद्र, राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच लगातार की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट मेरी मड़की ने कोरोना के शर्तों के अनुपालन को लेकर कई दुकानों की जांच की. इस दौरान दिशा निर्देशों के उल्लंघन में तीन दुकानों को सील कर दिया गया.

दुकानों को नोटिस देने के बाद किया सील

इस जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों को नोटिस देते हुए सील कर दिया गया है. जांच के क्रम में 3 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया था, जिसके बाद नोटिस देकर उन दुकानों को स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद यादव कोई आतंकवादी नहीं, साजिश के तहत बीजेपी ने करवाया जेल में बंद: इरफान अंसारी

इन दुकानों को किया सील

उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है, जिनमें दिशा निर्देशों का उल्लंघन पाया जा रहा है. इनके खिलाफ कार्रवाई जारी है, जिन दुकानों को सील किया गया उनमें कावेरी रेस्टोरेंट लालपुर, वंडर लैंड लालपुर और सतीश केजरीवाल स्पेयर पार्ट्स शॉप लालपुर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details