झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accidents in Ranchi: रांची में रफ्तार का कहर, नाले में गिरी स्कार्पियो तो स्कूल में घुसा टैंकर - रांची न्यूज

रांची के विभिन्न इलाकों में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हैं.

Accidents in Ranchi
Accidents in Ranchi

By

Published : Apr 7, 2023, 12:44 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः राजधानी में गुरुवार की आधी रात से रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. गुरुवार रात करीब एक बजे एक बाइक सवार सीधे ट्रक से जा टकराया. वहीं शुक्रवार की सुबह भी दो हादसे अब तक सामने आ चुके हैं. जिसमे एक स्कॉर्पियो नाले में जा गिरी, वहीं एक टैंकर अनियंत्रित होकर स्कूल में जा घुसा.

ये भी पढ़ेंः Latehar News: तेज रफ्तार कार ने बच्ची को कुचला, ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

अनियंत्रित स्कॉर्पियो नाले में गिरी, चार घायलः शुक्रवार की सुबह रांची के निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी एरिया में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. उसमें 5 लोग सवार थे जो बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी इसी दौरान एक जानवर आगे से गुजर गया, उसे बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो नाले में जा गिरी. पुलिस को सूचना देने पर आनन-फानन में एंबुलेंस मंगवा कर सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

नामकुम रिंग रोड में अनियंत्रित हुआ टैंकरःवहीं शुक्रवार को ही रांची के नामकुम रिंग रोड में एक अनियंत्रित टैंकर स्कूल में जा घुसा. इस हादसे में टैंकर चालक बुरी तरह से जख्मी हुआ है. हालांकि गनीमत यह रही कि जिस समय टैंकर घुसा उस समय स्कूल मे कोई मौजूद नहीं था. वरना एक बड़ी घटना घट सकती थी. इस हादसे में स्कूल भवन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया लेकिन पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत करवाया.

गुरुवार रात युवक की हादसे में मौतःवहीं रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेतू में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, घटना गुरुवार देर रात की है. मृतक का नाम जिगर प्रधान है और वह न्यू साकेत नगर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि जिगर बाइक से हेतू की ओर जा रहा था, उसी दौरान विपरीत दिशा से सीमेंट लदा ट्रक आ रहा था, ट्रक में जिगर ने सामने से जाकर ठोकर मार दी. इस हादसे में वह पूरी तरह से घायल हो गया, आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details