रांचीः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से तीन कैदियों को रिहा किया गया. व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायायुक्त सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा बिरसा मुण्डा केंद्रीय कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया.
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 26 जनवरी को झालसा कैलेंडर के अनुसार ऑनलाइन जेल अदालत का आयोजन किया गया.
जेल अदालत में तीन बंदी को रिहा किया गया. रिहा होने वाले के नाम समीर खान उर्फ छोटू, आफताब अंसारी, असलम अंसारी है.
ऑनलाइन जेल अदालत की विशेषता यह रही कि सभी न्यायिक पदाधिकारी अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिरसा मुण्डा केंद्रीय कारा होटवार, रांची से जुड़े.
यह भी पढ़ेंःपलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक और हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
अपने विचाराधीन बंदियों से बात कर मामले की सुनवाई की. इस जेल अदालत में मुख्य रूप से वैशाली श्रीवास्तव, अभिषेक प्रसाद, कुमारी नितिका, मनीष कुमार सिंह, संतोषिनी मुर्मू, कुमार विपुल,धर्मेंद्र कुमार तथा जेल अधीक्षक हमीद अख्तर आदि उपस्थित थे.
डालसा द्वारा जेल पारा लीगल वॉलिन्टियर को विधिक जागरूकता कर विचाराधीन बंदियों को विधिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया.