झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PLFI के हथियार सप्लाई चेन पर रांची पुलिस का वार, दिनेश गोप सहित तीन गिरफ्तार

नक्सली संगठन पीएलएफआई (Naxalite Organization PLFI) के खिलाफ झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने कार्रवाई तेज कर दी है. राजधानी रांची के नगड़ी इलाके से पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

ETV Bharat
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2021, 10:05 PM IST

रांची:पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई (Naxalite Organization PLFI) के सुप्रीमो दिनेश गोप (Dinesh Gope) के हथियार सप्लाई चेन पर लगातार वार कर रही है. सुप्रीमो के आदेश पर हथियारों की एक खेप जंगल तक पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा (SSP Surendra Kumar Jha) को इसकी सूचना मिल गई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से मुंगेर निर्मित चार हथियार बरामद किया गया है.

इसे भी पढे़ं: PLFI का एरिया कमांडर अजय पूर्ति समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल

पीएलएफआई का कुरियर बन कर पहुंची पुलिस

रांची के सीनियर एसपी को सूचना मिली थी कि बिहार के मुंगेर से एक दर्जन से अधिक हथियार पीएलएफआई सुप्रीमो ने मंगवाए हैं. इस सूचना पर रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी, बुढ़मू थानेदार नवीन के साथ-साथ 15 पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाकर सुप्रीमो तक हथियार की सप्लाई करने वाले नक्सलियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया. इसी बीच पुलिस ने एक बड़ा रिस्क लिया और एक पुलिसकर्मी को हथियार सप्लाई करने वाले दिनेश गोप, अमित गोप और विक्रम महतो से यह कहकर संपर्क साधने को कहा कि वह पीएलएफआई सुप्रीमो के कहने पर हथियार लेने के लिए रांची आ रहा हैं. तीनों नक्सलियों को लगा कि पुलिसवाला पीएलएफआई का कुरियर है, इसलिए वे हथियार देने के लिए पहुंच गए, जहां से पुलिस की टीम ने तीनों को धर दबोचा.

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने शहर में रहकर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए हथियार सप्लाई करने वाले दिनेश गोप, अमित गोप और विक्रम महतो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, 82 राउंड कारतूस और दो बाइक बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर सुमन गंजू सहित 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियार सहित कई सामान बरामद

अमन साव को भी सप्लाई होना था हथियार

पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने यह खुलासा किया है कि वे लोग जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साव के गिरोह को भी हथियार सप्लाई करते थे. दो दिन पहले रांची के नामकुम इलाके से जो 6 पिस्टल पकड़े गए थे, वह भी उन्होंने ही अमन साव गिरोह को दिया था.

बाकी के हथियार की तलाश

रांची के सीनियर एसपी ने बताया कि हथियार आने की सूचना एक आम आदमी के द्वारा पुलिस को मिली थी, जिसके सत्यापन के बाद नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार अभी भी कुछ हथियार शहर के दूसरे पीएलएफआई समर्थकों के पास है. गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ जारी है और उम्मीद जताया जा रहा है कि वह हथियार भी पुलिस जल्द बरामद कर लेगी.

जमीन कारोबारी निशाने पर

गिरफ्तार नक्सलियों ने खुलासा किया है कि शहर के कई जमीन कारोबारी अमन साव और पीएलएफआई सुप्रीमो के निशाने पर हैं, सुप्रीमो के ही इशारे पर वे लोग रांची में रहकर जमीन कारोबारियों को धमकाते थे और उनसे रंगदारी वसूल कर जंगल पहुंचाते थे.

इसे भी पढे़ं: मुठभेड़ में मारा गया 10 लाख का इनामी नक्सली शनीचर सुरीन, पढ़ें पूरी खबर

नक्सलियों पर झारखंड पुलिस का शिकंजा

झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को बड़ी-बड़ी सफलता मिल रही है. सुरक्षाबलों ने 15 जुलाई को 10 लाख के इनामी पीएलएफआई कमांडर शनिचर सुरीन को खूंटी में मुठभेड़ में मार गिराया था. वहीं 20 जुलाई को इनामी नक्सली अजय पूर्ति के पूरे दस्ते को ही चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details