झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रातू में गोलीबारी करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर मारी थी गोली - रांची शूटर्स गिरफ्तार

रांची के रातू रोड गोलीबारी मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने रांची के कारोबारी संतोष चौरसिया को रंगदारी नहीं देने के कारण गोली मार दी थी.

ranchi criminal arrested
ranchi criminal arrested

By

Published : Jul 22, 2023, 10:07 PM IST

रांची: रातू थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर एक कारोबारी को गोली मारने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों ने संतोष कुमार चौरसिया नाम के व्यक्ति को सिर्फ इसलिए गोली मार कर घायल कर दिया था क्योंकि उसने रंगदारी देने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें-Firing in Ranchi: ऑफिस जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, घायल रंजीत की हालत स्थिर

पीएलएफआई से जुड़े हैं गिरफ्तार अपराधी:गोलीबारी की वारदात के बाद रांची एसएसपी ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया था. टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस की टीम को जानकारी मिली कि घटना में शामिल अपराधियों का उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से भी लिंक रहा है. अपराधियों के गुमला और लोहरदगा में छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद रांची पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गुमला और लोहरदगा में छापामारी कर संजय भगत, राजेंद्र महली और उमेश उरांव को धर दबोचा.

गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर आर्म्स एक्ट अपहरण जैसे आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. तीनों अपराधी उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के लिए भी काम किया करते थे. पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि वे लोग ग्रामीण इलाके में रहने वाले छोटे से बड़े कारोबारियों को टारगेट कर उनसे रंगदारी मांगते हैं. कुछ लोगों ने उन्हें रंगदारी के स्वरूप पैसे भी दिए हैं, जो लोग पैसे देने से मना करते हैं उनके ऊपर गोली चलाई जाती है ताकि वह दहशत में आकर पैसे दे दे. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इस मामले में अभी एक और अपराधी फरार चल रहा है उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, जल्दी वह भी सलाखों के पीछे होगा.

घर पर आकर मार दी थी गोली:8 जून की रात रांची के रातू इलाके में रहने वाले कारोबारी संतोष चौरसिया को चार की संख्या में आए अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. चार अपराधी ग्राहक बनकर कारोबारी के घर पहुंचे थे और उनसे एक सड़क की ढलाई की बात कर उन्हें बाहर बुलाया था. जैसे ही संतोष कुमार चौरसिया अपने घर से बाहर निकल कर अपराधियों से बात करने लगे उसी दौरान अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली मारने के बाद चारों अपराधी मौके से फरार हो गए जिसके बाद घायल संतोष चौरसिया को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि गोली लगने के बाद जब संतोष चौरसिया अस्पताल में भर्ती थे तब भी उनसे अपराधी फोन कर रंगदारी की डिमांड कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details