झारखंड

jharkhand

तीन जिलों के एएसपी अभियान का तबादला, रमेश कुमार को खूंटी की कमान

By

Published : Oct 11, 2020, 3:49 PM IST

प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के जिम्मेदार तीन अफसरों का सरकार ने तबादला कर दिया है. हजारीबाग के एएसपी अभियान रमेश कुमार को अब खूंटी जिले की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

jharkhand mantralay
झारखंड मंत्रालय

रांचीः हजारीबाग के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) रमेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए खूंटी का एएसपी अभियान बनाया गया है. इनसे पहले खूंटी के एएसपी अनुराग राज थे, उन्होंने सीआरपीएफ में जाने के लिए आवेदन दे रखा है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. इनके अलावा बोकारो के अपर पुलिस (अधीक्षक) अभियान उमेश कुमार साह को चाईबासा का एएसपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-जयंती विशेष: देश की आवाज थे सिताबदियारा के लोकनायक जयप्रकाश नारायण

इसके अलावा जमशेदपुर से गुलशन तिर्की का तबादला गिरिडीह कर दिया गया है. इन्हें गिरिडीह में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) बनाया गया है. झारखंड नक्सल प्रभावित राज्य है. यहां के कई जिलों में नक्सली सक्रिय हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान का पद सृजित किया गया है. इस पद पर ज्यादातर सीआरपीएफ से जुड़े पदाधिकारियों को रखा जाता है क्योंकि उनके पास नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने का विशेष तजुर्बा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details