झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांगी शराब, मिली मौत, पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी - धर्मा की हत्या

रांची में चुटिया इलाके से बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान धर्मा महली उर्फ काना के रूप में हुई थी. वह खूंटी का रहनेवाला था. पुलिस ने गुरुवार को इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. धर्मा की हत्या शराब पीने के दौरान हुए विवाद में कर दी गई थी.

ETV Bharat
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 10:49 PM IST

रांची:शहर के चुटिया थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के पास बुधवार को हुए एक अज्ञात युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिस युवक की हत्या हुई थी, उसकी पहचान खूंटी निवासी धर्मा महली उर्फ काना के रूप में हुई है. धर्मा की हत्या शराब पीने के दौरान हुए विवाद में कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: रांची: रेलवे कॉलोनी में एक युवक की हत्या, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस


क्या है पूरा मामला
बुधवार की सुबह चुटिया इलाके से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या की गई थी. मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली थी की मृतक का नाम धर्मा है, जो खूंटी का रहने वाला है. तहकीकात के दौरान यह भी जानकारी मिली कि जिस जगह पर धर्मा की हत्या की गई, वहां पर अक्सर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि चुटिया इलाके के रहने वाले ही कुछ युवकों के साथ धर्मा का शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.

आरोपियों ने कबूला जुर्म

घटना की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चुटिया हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले अरविंद कुमार, चूना भट्टा आलू गोदाम निवासी पप्पू यादव और कृष्णापुरी रोड नंबर एक निवासी राधेश्याम बैठा को हिरासत में लिया और जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, तब उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसी तीनों ने मिलकर धर्मा की हत्या की थी.

इसे भी पढ़ें:बेरहमी से पिटाई करने वाले दरोगा और मुंशी पर गिरी निलंबन की गाज, वीडियो पर आला अधिकारियों ने लिया संज्ञान



शराब मांगे जाने पर की गई हत्या
तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान धर्मा वहां पहुंचा और जबरन उनसे शराब की मांग करने लगा, जिसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई और गुस्से में आकर तीनों ने मिलकर धर्मा महली उर्फ काना की बांस से मार- मार कर हत्या कर दी थी. एससपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है. इस हत्या के मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बांस भी बरामद कर लिया गया है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details