रांची:सिल्ली थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद में सोमनाथ बेदिया नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में आरोपी पाए गए एक ही परिवार के तीन लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाइक चोर गिरोह का भी भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी जाउल अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.
एक परिवार के तीन लोग गिरफ्तार
रांची पुलिस ने सिल्ली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में मारपीट के बाद सोमनाथ बेदिया के हत्याकांड का खुलासा किया है. एक ही परिवार के माता, पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया गया है.
रांची: जमीन विवाद में की गई व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रांची में शनिवार को पुलिस ने जमीनी विवाद में हुए सोमनाथ बेदिया के हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, राजधानी में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत बाइक चोर गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
ग्रामीण एसपी नौशाद अहमद अंसारी ने बताया कि छोटे से जमीनी विवाद में 25 जून को लाठी-डंडे से सोमनाथ की पिटाई की गई थी, जिससे वह घायल हो गया था और फिर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में सिल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था, जिसकी छानबीन के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें-पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि पर केंद्र सरकार को घेरेगी कांग्रेस: रामेश्वर उरांव
एंटी क्राइम चेकिंग अभियान
राजधानी के ग्रामीण इलाकों में डीजीपी के निर्देश के बाद लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक बाइक चोर गिरोह का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसके पास से दो बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया है. ग्रामीण एसपी ने इस मामले को लेकर कहा कि रांची जिले में वाहन चोर गिरोह का बड़ा जाल बिछा हुआ है. इसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है और ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.