झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, आंकड़ों में जानिए क्या है खास - Jharkhand news
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरे चरण के तहत मंगलवार को वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो 3 बजे तक चलेगा. 19 जिलों के 70 प्रखंडों में होने वाले मतदान में क्या है खास, जानिए इस रिपोर्ट में.
रांची: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 24 मई को होना है. इस चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों के कुल 1047 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग होगी. इस फेज में रांची जिला के ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली प्रखंड में भी वोटिंग होगी. इस फेज में कुल 15,376 सीटें हैं. इनमें से 5,950 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. जबकि 722 सीटों रिक्त हैं. इस लिहाज से तीसरे फेज में कुल चार कैटेगरी में कुल 8,704 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की संख्या ज्यादा होने की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया है.