रांची: हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम दो दिनों तक कराटे खिलाड़ियों से गुलजार रहेगा, क्योंकि 20 अप्रैल को तीसरी राष्ट्रीय आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मेजबानी झारखंड स्टेट की ओर से किया जा रहा है.
राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ियों से गुलजार हुआ खेल गांव राष्ट्रीय आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता में 16 राज्यों के खिलाड़ी काता और कुमेते में सीनियर और जूनियर इवेंट में 70 स्वर्ण पदक के लिए जंग करेंगे. खिलाड़ियों का दम देखने के लिए वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के अधिकृत जज हानसी जेएस कलाईमनी और एशियन कराटे फेडरेशन और कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अधिकारी शामिल हुए हैं.
इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जुलाई में मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेंगे. साथ ही श्रीलंका में आयोजित ओपन कराटे चैंपियनशिप में भी अपना जौहर दिखाएंगे. इस टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, दिल्ली, केरल, असम, मणिपुर और झारखंड के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
झारखंड की टीम में लगभग 350 खिलाड़ी शामिल है, जो कि इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा दल है. इस दल में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी इमा के तकनीकी निदेशक सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि प्रतियोगिता पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे.
बता दें कि देश भर से लगभग 600 कराटे कार शामिल हुए हैं. जिसके उद्घाटन के मौके पर कराटे कारो कि ओर से कला का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पदमश्री मुकुंद नायक के आलावे कर्नल राजेश सिंह भी शामिल हुए.