रांची: झारखंड में तीसरे मोर्चे की गठन अबतक नहीं हुआ है, लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसकी सुगबुगाहट दिखने लगी है. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने सोमवार को इसके संकेत दिए हैं और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की गठन की बात कही है, लेकिन जेवीएम नेता इसपर संशय बनाए हुए हैं.
झारखंड में एनडीए और महागठबंधन से अलग तीसरे मोर्चे की गठन का कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव दयानंद प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि महागठबंधन से नाराज चल रहे जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की है. इधर, झारखंड में तृणमूल कांग्रेस की कमान संभाले कामेश्वर बैठा आगामी चुनाव को लेकर काफी व्यस्त लग रहे हैं और जोड़ा-फूल खिलाने को लेकर जनता के बीच मेहनत कर रहे हैं. इस दौरान दयानंद ने बताया कि जेवीएम, जेडीयू, आप और तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच लगातार विचार-विमर्श चल रहा है.
वहीं, तीसरे मोर्चे की महत्वपूर्ण सहयोगी माने जाने वाली आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं से जेवीएम सुप्रीमो मिल भी चुके हैं. कुछ दिन पहले ही बाबूलाल मरांडी ने जेवीएम के पुराने सदस्य और आप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार से मुलाकात की थी. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में इस बार तीसरे मोर्चे की गठन संभव है और बाबूलाल के नेतृत्व में चुनावी मैदान में होगी. इसपर जानकारी देते आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आम आदमी पार्टी भी यह मानती है बाबूलाल एक साफ और अच्छी छवि के नेता है और तीसरे मोर्चे के नेतृत्व के लिए अच्छा विकल्प भी हैं.
ये भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव 2019: RJD 14 सीट पर लड़ सकती है चुनाव! दिल्ली में महागठबंधन की बैठक के बाद साफ होगी तस्वीर