झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः मोबाइल शॉप में चोरों ने किया हाथ साफ, 10 लाख का लगाया चूना

राजधानी रांची में एक और बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें चोरों ने मोबाइल दुकान पर अपना हाथ साफ किया. चोर दुकान में रखे 10 लाख की कीमत के मोबाइल और 2 लाख नकद राशि लेकर फरार हो गए.

मोबाइल शॉप में चोरो ने किया हाथ साफ

By

Published : Oct 18, 2019, 2:01 PM IST

रांचीः राजधानी में चोरी-डकैती की घटनाएं कम नहीं हो रही. हाल ही में कांटा टोली चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरों ने अपना हाथ साफ किया. घटना में लगभग 250 मोबाइल सहित दुकान में रखे 2 लाख नकद भी चोरी कर अपराधी फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

देखें पूरी खबर
दुकान मालिक अशोक अग्रवाल के अनुसार गुरुवार को 10 बजे के करीब दुकान बंद करने के बाद वह चले गए थे. अगले दिन सुबह 11 बजे के करीब जब दुकान खोलने आए तो बाहर से देखकर उन्हें यह समझ में नहीं आया कि दुकान में चोरी हुई है, लेकिन शटर खोलते ही दुकान का नजारा देखकर हैरान रह गए. दुकान में रखे सभी मोबाइल गायब थे. इसके साथ ही दुकान में रखे 2 लाख नकद भी ले कर फरार हो गए. दुकान मालिक ने बताया कि चोर दुकान के पीछे के हिस्से में एक बड़ा सा सुराग बनाकर अंदर आए थे. वहीं, मोबाइल के डब्बे वहीं, पड़े हैं. चोर बिना डिब्बे के मोबाइल ले गए हैं.

ये भी पढ़ें-रांची: बिजनौर-मुंगेर गैंग के बाद अब तीसरा गैंग भी आया पुलिस की गिरफ्त में, ऑटो में बैठ उड़ा लेते थे कीमती सामान


वहीं, लोअर बाजार थाना पुलिस को जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मामले की छानबीन की. जिसके बाद उन्होंने डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया जो चोरों के खिलाफ सबूत ढूंढने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details