रांचीःदक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में कोलानुर-पोटकापल्ली स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें रद्द की गई हैं. रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें रांची रेल मंडल होकर गुजरती हैं. यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए सूचना दे दी गई है.
यात्रीगण ध्यान दें! नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ये ट्रेनें रहेंगी रद्द - नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
रांची दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में कोलानुर-पोटकापल्ली स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें रद्द की गई हैं. ये ट्रेनें रांची रेल मंडल होकर गुजरती हैं.
ये भी पढ़ें-दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद
ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 अप्रैल 2021 को सिकंदराबाद से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 अप्रैल को दरभंगा से रद्द रहेगी. रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों से सफर करने वाले रांची रेल मंडल के भी यात्री है. यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर पहले ही जानकारी सूचना के माध्यम से यात्रियों को दे दी गई है. वहीं, जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाया था. उन्हें एसएमएस के जरिए ट्रेनों के रद्द होने के संबंध में जानकारी मुहैया कराई गई है.