झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दो मंदिरों में चोरी, मूर्ति और गहने समेत दानपेटी का पूरा पैसा गायब - मां दुर्गा और चित्रगुप्त भगवान के मंदिर में चोरों ने चोरी की

theft in two temples in ranchi
रांची में दो मंदिरों में चोरी

By

Published : Feb 19, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 2:02 PM IST

11:04 February 19

रांची में दो मंदिरों में चोरी

देखें पूरी खबर

रांचीःराजधानी में भगवान का मंदिर भी चोरों के निशाने पर है. ताजा मामला रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र का है. यहां स्थित चित्रगुप्त मंदिर और मां दुर्गा के मंदिर को चोरों ने निशाना बनाते हुए तीन लाख से अधिक की संपत्ति गायब कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मंदिर से एक मूर्ति, दानपेटी में रखे गए रुपये और कुछ गहने चोरों ने गायब किए हैं.

यह भी पढ़ें:1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट

क्या है पूरा मामला

चोरों ने डोरंडा थाना क्षेत्र में स्थित मां दुर्गा और चित्रगुप्त भगवान के मंदिर को निशाना बनाया, जहां से तीन लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. मंदिर से दान पेटी में रखे रुपये और भगवान को पहनाए गए जेवरात चोर उड़ा ले गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात की आरती के बाद मंदिर का दरवाजा बंद हो जाता है. पुजारी भी अपने घर चले जाते हैं. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. ताकि, चोरों का सुराग मिल सके. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से कहा है कि अगर मंदिर में चोरी करने वाले चोर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो सड़क जाम किया जाएगा.

Last Updated : Feb 19, 2021, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details