झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांके में आधा दर्जन मकानों में चोरी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

राजधानी रांची के कांके इलाके में आधा दर्जन मकानों में चोरी की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

theft-in-half-dozen-houses-of-kanke
कांके में आधा दर्जन मकानों में चोरी

By

Published : Jun 2, 2021, 10:10 PM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर झारखंड में लॉकडाउन लगा है. इस लॉकडाउन में लोग शहर छोड़कर गांव चले गए हैं. इसका लाभ अपराधी उठा रहे हैं. कांके थाना क्षेत्र के जयपुर इलाके में चोरों ने आधा दर्जन घरों को निशाना बना लिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःराजधानी में बीच सड़क पर भिड़े दो शराबी, जमकर हुआ सड़क पर तमाशा

अपराधियों ने बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने पहले पाड़ोसियों के घरों को बाहर से ताला बंद किया, ताकि कोई बाहर न निकले. इसके बाद एक-एक घर को खंगाल डाला. बाद में आरोपी घर में रखे सामान लेकर फरार हो गए. कांके थाने की पुलिस ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि किस घर से कितने की चोरी हुई, यह पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details