झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बंद घर में चोरी, ताला तोड़कर घटना को दिया अंजाम - Jharkhand latest news

रांची में चोरी की घटना सामने आई है. इस बार चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया (Theft in closed house in Ranchi) है. धुर्वा थाना क्षेत्र में गायत्री मंदिर के पास DT 1591 मकान में चोरी हुई है.

Theft in closed house in Ranchi
रांची

By

Published : Oct 28, 2022, 2:38 PM IST

रांचीः राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र में गायत्री मंदिर के पास DT 1591 मकान में घर का ताला तोड़कर चोरी (Theft in closed house in Ranchi) हुई है. ये मकान स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद का आवास है. घर बंद होने के कारण इसका ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घर से कितने की चोरी हुई इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. क्योंकि घर के मालिक रांची में मौजूद नहीं है. स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद की पत्नी अपने पुत्र के पास बेंगलुरु गयी हैं. वहीं उका एक पुत्र अमेरिका में कार्यरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details