झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने चटकाए शिव मंदिर के ताले, गहने और नगदी उड़ाए - Theft in Cheshayar Home Road Temple

रांची के सदर थाना इलाके के चेशायर होम रोड स्थित शिव मंदिर में चोरों ने मंगलवार को मंदिर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है.

ranchi
चोरों ने मंदिर में किया हाथ साफ

By

Published : May 4, 2021, 5:26 PM IST

रांची:कोरोना काल में भी जिले में चोरी की वारदातें कम नहीं हो रहीं हैं. मंगलवार को चोरों ने सदर थाना इलाके के चेशायर होम रोड स्थित शिव मंदिर से लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- पाकुड़ः आम तोड़ने के विवाद में गोलीकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ

मंदिर के पुजारी नवल किशोर पाठक ने बताया कि जैसे ही सुबह 6:30 बजे वह मंदिर पर पूजा करने के लिए गेट पर पहुंचे ही थे कि उन्होंने देखा कि मंदिर के अंदर का ताला तोड़कर भगवान पर चढ़ाए गए लाखों के गहने पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. चोर दान पेटी में रखे हजारों रुपये भी लेकर फरार हो गए हैं.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह- सुबह जब पंडित जी मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था और चोरों ने दान पेटी से भी सारे पैसे निकाल कर दान पेटी को मंदिर परिसर के बाहर फेंक दिया था. पूरे मामले की फिलहाल सदर थाना पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details