झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः चार माह बाद हिंदपीढ़ी में पुलिस पार्टी पर हमले का पहला आरोपी गिरफ्तार, केस में 100 से अधिक लोगों पर दर्ज है रिपोर्ट - हिंदपीढ़ी में पुलिस पार्टी पर हमले का पहला आरोपी गिरफ्तारत

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मई के अंतिम सप्ताह में गश्त पर गई पुलिस पार्टी पर हमले के पहले आरोपी को आखिरकार चार माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है.

Hindpidhi police station
हिंदपीढ़ी थाना रांची

By

Published : Oct 5, 2020, 1:47 AM IST

रांचीः हिंदपीढ़ी इलाके में कोतवाली डीएसपी और सीआरपीएफ के जवानों पर हमला करने वाले आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. वारदात के 4 महीने बाद इस मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है.

क्या है पूरा मामला

हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस आखिरकार चार माह बाद पुलिस पार्टी पर हमला करने के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया. आरोपी का नाम शेरा उर्फ जुलफिकार निवासी नदी ग्राउंड खेत मोहल्ला बताया गया है.

ये भी पढ़ें-पलामू पुलिस को मिली सफलता, कुख्यात अभिजीत यादव दस्ते के दो नक्सली गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने हिंदपीढ़ी को सील कर दिया था. आरोप है कि इस दौरान मई के अंतिम सप्ताह में पुलिस की टीम जब खेत मोहल्ला में गश्त लगाते हुए पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इस घटना में कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. मामले में सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर हिंदपीढ़ी में केस दर्ज किया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रयास कर रही है. इस घटना में आरोपी शेरा भी बताया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details