झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः मंत्री से मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल, हड़ताल खत्म करने पर हो सकती है बात - The delegation of mgnrega workers will meet the minister

हड़ताली मनरेगा श्रमिकों को गुरुवार को विभागीय मंत्री से मुलाकात करने का समय मिला है. विभागीय मंत्री से मुलाकात के बाद हड़ताल को खत्म किए जाने का निर्णय लिया जा सकता है.

The delegation of mgnrega workers will meet the minister
मंत्री से मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Sep 3, 2020, 8:25 AM IST

रांची: जिले में 30 दिन से चल रही हड़ताल को लेकर झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को गरुवार को विभाग के मंत्री से मुलाकात करने का समय मिला है. दोपहर 12:00 बजे झारखंड मंत्रालय में मनरेगा कर्मचारी संघ की मुलाकात होने के बाद हड़ताल खत्म करने पर निर्णय लिए जाने की संभावना है.

झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि विभागीय मंत्री से मुलाकात में उम्मीद है कि हमारी मांगों पर सकारात्मक वार्ता होगी. वहीं फिर से वापस काम पर लौटेंगे. सरकार की कई योजनाओं में हाथ बंटाने वाले यह मनरेगा श्रमिक अपनी मांग को लेकर पिछले कई दिनों से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-5 सितंबर को लगेगा पहला वर्चुअल इंश्योरेंस लोक अदालत, वाहन दुर्घटना से जुड़े लंबित केसों की होगी सुनवाई

कई मुद्दों को लेकर हड़ताल
वेतनमान सामाजिक सुरक्षा जैसी कई मुद्दों को लेकर मनरेगा श्रमिक हड़ताल पर डटे हुए हैं. गुरुवार को मनरेगा कर्मचारी संघ को विभागीय मंत्री की तरफ से समय मिला कि दोपहर 12:00 बजे झारखंड मंत्रालय में विभाग के मंत्रियों के साथ विशेष बैठक की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details