रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके सहयोगी बिनोद कुमार सिन्हा से जुड़े 467 करोड़ रुपये के राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण घोटाला मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अरुण कुमार श्रीवास्तव की गवाही दर्ज की गयी. गवाह एके श्रीवास्तव पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा के कार्यकाल में सचिव थे.
मधु कोड़ा से जुड़े मामले पर सिविल कोर्ट में सुनवाई, पूर्व सचिव की हुई गवाही - झारखंड न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके सहयोगी से जुड़े घोटाला मामले की सुनवाई हुई. मामले में पूर्व सचिव की गवाही दर्ज की गई. हालांकि समय का अभाव होने के कारण गवाही पूरी नहीं हो सकी.
सिविल कोर्ट रांची
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस : प्रहलाद जोशी
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में गवाह ने ग्रामीण विद्युतीकरण में कब क्या-क्या हुआ था, इसकी जानकारी दी. समय के अभाव के कारण गवाही पूरी नहीं हो सकी. अदालत ने आगे की सुनवाई के लिए 27 अगस्त की तारीख निर्धारित की है. बता दें कि मामले में 9 जनवरी 2019 को आरोप गठित किया गया था.