झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Miscreants Terror In Garhwa: गढ़वा में छेड़खानी के विरोध पर मनचलों ने पीटा, लड़की का भाई अस्पताल में भर्ती - गढ़वा में छेड़खानी

गढ़वा जिले के एक गांव में मनचलों का टेरर फैल गया है. मनचलों के आतंक के कारण लड़कियां घर से बाहर निकलने से डर रही हैं. आरोप है कि छेड़खानी के विरोध पर मनचलों ने एक युवक को जमकर पीटा. इसमें घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

molestation in Garhwa
गढ़वा में छेड़खानी

By

Published : Jan 15, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Jan 15, 2022, 1:33 PM IST

गढ़वाःगढ़वा जिले के एक गांव में मनचलों का टेरर फैल गया है. गढ़वा में छेड़खानी की बढ़ती घटनाओं और मनचलों के आतंक के कारण लड़कियां स्कूल, कॉलेज जाना छोड़ रहीं हैं. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साथे है. अब एक युवक ने अपनी रिश्तेदार बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो मनचलों ने उसकी इतनी पिटाई की, वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने घटना की शिकायत गढ़वा थाने में की है.

ये भी पढ़ें-रांची में जिस तालाब से मिला था मां का शव, उसी में मिली मासूम बेटे की लाश

बता दें कि गढ़वा जिले के एक गांव में दबंग परिवार का एक युवक एक गरीब के घर में घुस गया. आरोप है कि दबंग युवक ने लड़की से दुष्कर्म की कोशिश की. इधर लड़की के रिश्तेदारी के भाई अमित कुमार पाल नामक युवक ने विरोध किया और आरोपी को थप्पड़ मारकर किसी तरह भगाया तो आरोपी 8-10 दूसरे युवकों को साथ लेकर पहुंच गया और अमित कुमार पाल की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. घायल अमित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि युवकों ने सबके सामने लड़कियों को हवस का शिकार बनाने की धमकी दी है.

देखें पूरी खबर

लड़की के परिजनों ने बताया कि छेड़खानी और मारपीट करने वाले युवक गांव के दबंग परिवार से आते हैं. वे उन्हें गांव से उजाड़कर भगाने की धमकी देते रहते हैं, कभी रास्ता बंद कर देते हैं तो कभी नाली में पानी बहाने से रोक देते हैं. परिजनों ने इसकी शिकायत गढ़वा थाने में की है, जिसमें गांव के आशीष चन्द्रवंशी, रामचन्द्र चन्द्रवंशी, सिद्धांत चन्द्रवंशी, राहुल चन्द्रवंशी, अभय चन्द्रवंशी, दीपक चन्द्रवंशी, अवधेश चन्द्रवंशी, सुनील चन्द्रवंशी, रविरंजन चन्द्रवंशी, विकास चन्द्रवंशी को आरोपी बनाया है.

इस मामले में मुखिया प्रतिनिधि अरुण दुबे ने बताया कि वह घटना स्थल पर गए थे, घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. गांव के दबंग गरीब लोगों को दबा रहे हैं. उनके बेटी बहनों को छेड़ रहे हैं. इस कारण वे स्कूल कॉलेज जाना छोड़ चुकी हैं. दुबे ने मांग की कि पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. वहीं थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने कहा कि इसकी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details