झारखंड

jharkhand

झारखंड के पर्यटन स्थल हुंडरू में कुत्तों का आतंक, एक साथ छह पर्यटकों को काटा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 8:47 PM IST

झारखंड के पर्यटन स्थल हुंडरू में कुत्तों का आतंक मचा हुआ है. कुत्तों ने यहां पर एक साथ छह पर्यटकों को काट लिया, जबकि दर्जनों मवेशियों पर भी हमला किया है. Terror of dogs in Hundru Falls.

Terror of dogs in Hundru Falls
Terror of dogs in Hundru Falls

रांची: झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हुंडरू फॉल में कुत्तों का जबरदस्त खौफ है. मंगलवार को कुत्तों ने छह पर्यटकों को काटकर घायल कर दिया. घायलों में एक महिला भी है. कुत्तों ने हुंडरू गांव में भी दर्जनों बकरियों पर हमला किया.

ये भी पढ़ें-Street Dogs Terror: स्ट्रीट डॉग का बदल रहा व्यवहार, पलामू में एक साल में 10 हजार लोगों को बनाया शिकार

नगर निगम ने यहां छोड़े कई कुत्ते: हुंडरू और आस-पास के लोगों का कहना है कि रांची नगर निगम डॉग स्क्वॉयड ने शहर की गलियों से कुत्ते पकड़कर यहां छोड़ दिया है. हुंडरू में पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद कहते हैं कि कुत्तों के आतंक से यहां आने वाले सैलानी परेशान हैं. इनका खौफ इस कदर है कि हुंडरू के आसपास के लोगों ने मवेशियों को बाहर चरने के लिए भेजना बंद कर दिया है.

हुंडरू है प्रमुख पर्यटक स्थल: हुंडरू झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां करीब 320 फीट की ऊंचाई से झरना गिरता है. यहां हर रोज बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं. दरअसल, पूरे झारखंड में पिछले कुछ महीनों में डॉग बाइट के केस तेजी से बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग के केवल इसी साल के आंकड़ों पर निगाह डालें तो हर महीने डॉग बाइट के औसतन 2,300 केस सामने आ रहे हैं.

राज्य में बढ़े डॉग बाइट के केस: जनवरी से लेकर जुलाई तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 16,500 लोग डॉग बाइट के शिकार हुए. इनमें सबसे ज्यादा केस रांची में सामने आए, जहां इस अवधि के दौरान 3,019 लोगों को कुत्तों ने काटा. इसी तरह गुमला में 2,620, गिरिडीह में 1,936 और देवघर में 1,197 लोग कुत्तों का निशाना बने.

इनपुट- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details