झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेजस्वी को लालू यादव का फरमान, बोले- दिल्ली फतह करने उतरेगी RJD

महागठबंधन की जीत के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे. मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लालू यादव की सेहत काफी खराब है.

tejasvi yadav comes out of rims after meeting lalu yadav
दिल्ली फतह करने उतरेगी RJD

By

Published : Dec 26, 2019, 12:35 AM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिले. लालू यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने दिल्ली सहित अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश दिया है.

जानकारी देते तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो ने निर्देश दिया है कि दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए राजद तैयारी करे. राजद दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी. दिल्ली में भी गठबंधन के तहत ही राजद चुनाव लड़गी. राजद की राष्ट्रीय गठबंधन कांग्रेस के साथ है. राजद की कोशिश रहगी कि कांग्रेस के साथ ही गठबंधन कर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़े.

'जनता सबक सिखाए'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू यादव ने बिहार के लोगों के लिए संदेश भेजा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में जो लोग धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़ रखे हैं, जो धोखा देकर जनादेश का अपमान किया है. लोग उनकी पहचान कर सबक सिखाए. साथ ही राजद कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव ने शुगर फ्री केक खाकर मनाया क्रिसमस, समर्थकों ने भेजे गिफ्ट

राजद सुप्रीमो से मिले तेजस्वी
बता दें कि झारखंड में महागठबंधन की जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे. मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लालू यादव की सेहत काफी खराब है. वहीं, झारखंड में मंत्रिमंडल गठन के पहले तेजस्वी यादव का लालू प्रसाद से मुलाकात को खास माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details