रांची:शनिवार को रिम्स में लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की. वो अपने पिता के स्वास्थ्य को देखकर संतुष्ट दिखाई दिए. झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ते तहत लड़ने की बात कही.
पिता से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस प्रकार से लालू यादव के 73% किडनी ने काम करना बंद कर दिया है, वैसे हालात में उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है. वहीं, उन्होंने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर कहा कि जल्द ही महागठबंधन के नेताओं के साथ बातचीत कर यह निर्णय लिया जाएगा कि किस प्रकार से झारखंड में महागठबंधन को मजबूत बनाना है.
महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव इसे भी पढ़ें:-लालू यादव की 73% किडनी खराब, ब्लड प्रेशर भी हुआ कम
तेजस्वी यादव ने झारखंड में होने वाले चुनाव में विधानसभा सीट की संख्या पर बचते हुए कहा कि जल्द ही हम लोग झारखंड में महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन और कांग्रेस के राहुल गांधी से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद अपनी मजबूत सीटों पर दावेदारी पेश करेगा.
बिहार में अपराधियों का बोलबाला
वहीं, उन्होंने बिहार में पान मसाला बंद होने पर बिहार सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार से शराब बंदी होने के बावजूद बिहार में घर-घर तक शराब पहुंचाई जा रही है, उसी प्रकार पान मसाले की स्थिति भी न हो जाए. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में राज्य सरकार के शह पर अपराधियों का बोलबाला है.
बिहार में अपराधियों का बोलबाला
तेजस्वी यादव ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द से जल्द आरजेडी की तरफ से खुद कैंपेन करने की भी बात कही. गौरतलब है कि लालू यादव जेल से ही झारखंड के नेताओं का भविष्य तय कर रहे हैं जो निश्चित रूप से राजद को आने वाले चुनाव में मजबूती दे सकता है.