पटना:आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बीमार हैं और दिल्ली एम्स में भर्ती है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस बीच, तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाईके लिए मुहिम शुरू की है. इसके तहत राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लालू प्रसाद यादव को रिहा किए जाने की मांग की है.
'पॉलिटिकल स्टंट के लिए केंद्र सरकार ने हमारे पिता को बंधक बना रखा है और आज लालू यादव के साथ भेदभाव कर रही है. आज उनका एक बेटा उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए खड़ा हो गया है और इस अभियान के तहत कुल 2 लाख आजद पत्र राष्ट्रपति को लालू यादव की रिहाई के लिए सौंपे जाएंगे. आजद पत्र लिखने का यह अभियान तबतक चलेगा, जब तक लालू यादव जेल से बाहर न आ जाए': तेज प्रताप यादव, आरजेडी नेता
तेज प्रताप यादव ने अपने पिता की रिहाई के लिए एक मुहिम शुरू करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक पोस्ट कार्ड जारी किया. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि सभी लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखें.
तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि, 'जिसने हमें ताकत दिया आज वक्त है. उनके लिए ताकत बनने का. आइये, एक मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें. गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए एक पत्र “आज़ादी पत्र” को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं.'