झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः शिक्षकों का गृह जिले में होगा तबादला, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दिए निर्देश

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय के शिक्षकों की मांगों पर गौर करते हुए राज्य के शिक्षकों का गृह जिले में स्थानांतरण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया है. बता दें कि इस मांग को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ शिक्षक संघ आंदोलनरत थे.

education minister jharkhand
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो

By

Published : Aug 15, 2020, 2:36 PM IST

रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय के शिक्षकों की मांगों पर गौर करते हुए राज्य के शिक्षकों का गृह जिले में स्थानांतरण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया है. बता दें कि इस मांग को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ शिक्षक संघ आंदोलनरत थे.

दरअसल राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2015- 16 में 15 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी और शिक्षक विभिन्न जिलों में नियुक्त किए गए थे. लगातार शिक्षकों की ओर से अपने गृह जिले में स्थानांतरण को लेकर मांग की जा रही थी लेकिन अरसा बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा सका .ऐसे में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों को उनके गृह जिले में सेवा देने का अवसर देने की बात कही है .वर्तमान में ऐसे कई शिक्षक हैं जो पति-पत्नी हैं लेकिन अलग-अलग जिले में कार्यरत हैं. गृह जिले में स्थानांतरण हो जाने से इनकी परेशानियों को दूर किया जा सकेगा. शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जिलों को जोन में बांटकर उनसे सेवा लिया जाएगा .

ये भी पढ़ें-रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया झंडोत्तोलन, कहा- कोरोना की चुनौती से मिलकर निपटेंगे

यह है मामला

गौरतलब है कि शिक्षक स्थानांतरण नियमावली 2019 में सामान्य परिस्थिति में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण का प्रावधान नहीं है और इसी वजह से शिक्षकों का गृह जिले में स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है. अब शिक्षा मंत्री के निर्देश पर इस नियमावली में भी बदलाव किया जाएगा और शिक्षकों को गृह जिला में स्थानांतरित किया जाएगा .इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश विभाग की ओर से भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details