रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय के शिक्षकों की मांगों पर गौर करते हुए राज्य के शिक्षकों का गृह जिले में स्थानांतरण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया है. बता दें कि इस मांग को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ शिक्षक संघ आंदोलनरत थे.
दरअसल राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2015- 16 में 15 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी और शिक्षक विभिन्न जिलों में नियुक्त किए गए थे. लगातार शिक्षकों की ओर से अपने गृह जिले में स्थानांतरण को लेकर मांग की जा रही थी लेकिन अरसा बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा सका .ऐसे में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों को उनके गृह जिले में सेवा देने का अवसर देने की बात कही है .वर्तमान में ऐसे कई शिक्षक हैं जो पति-पत्नी हैं लेकिन अलग-अलग जिले में कार्यरत हैं. गृह जिले में स्थानांतरण हो जाने से इनकी परेशानियों को दूर किया जा सकेगा. शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जिलों को जोन में बांटकर उनसे सेवा लिया जाएगा .