रांची: झारखंड में लॉकडाउन के दौरान मिड डे मील वितरण को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिले के लालपुर स्थित केएम मल्लिक राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने लॉकडाउन के निर्देशों की धज्जियां उड़ायी है. वहीं, करम टोली मध्य विद्यालय में शिक्षकों और कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने घर-घर जाकर विद्यार्थियों के बीच अनाज का वितरण किया.
लॉकडाउन के दौरान लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. केएम मलिक राजकीय मध्य विद्यालय लालपुर के शिक्षकों ने सरकारी निर्देशों की अवहेलना कर बच्चों को स्कूल में बुलाकर अनाज बांटा. इस मामले को लेकर भाजपा महानगर ने कार्रवाई की मांग की है. हालांकि कई सुखद तस्वीरें भी इस दौरान देखने को मिलीं. बता दें कि करम टोली मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को भोजन सामग्री स्कूल के शिक्षकों और करम टोली के धर्मवीर क्लब ने घर तक पहुंचायी.