झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह, बेहतर करने वाले शिक्षक सम्मानित - रांची में शिक्षक दिवस का आयोजन

शिक्षक दिवस के मौके पर जैक सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षा मंत्री नीरा यादव और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरेंन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया.

शिक्षकों को सम्मानित करती नीरा यादव

By

Published : Sep 5, 2019, 10:05 PM IST

रांची: शिक्षक दिवस के मौके पर जैक सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री नीरा यादव और विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर


उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक सम्मानित

शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं और वहीं, शिक्षक बच्चों का भविष्य संवारते हैं. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की तरफ से राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने राज्य के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. वहीं, शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने पारा शिक्षकों से आंदोलन वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि उनके तमाम मांगों को लगभग मान लिया गया है, सिर्फ स्थाईकरण की मांग अभी अधर में है, जिसको लेकर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने पारा शिक्षकों की मांगों पर कहा कि, भाजपा ने ही पारा शिक्षकों को जन्म दिया है, अब भाजपा ही इन समस्याओं का निराकरण करेगी.

पारा शिक्षकों से आंदोलन वापस लेने की अपील

इस दौरान मंत्री ने एक बार फिर पारा शिक्षकों को आंदोलन वापस लेने के लिए अपील की है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक सरकार की परेशानियों को समझें और बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान दें, तभी राज्य के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ हो पाएगा. राज्य गठन के 18 साल बीत चुके हैं और शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति हुआ है. इस काम में राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षक लगातार मेहनत करते रहे हैं और उन्हें मेहनत का सम्मान भी मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details