रांची:जिले में खूंटी के तमाड़ प्रखंड में अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था, लेकिन गुरुवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला को इलाज के लिए रिम्स कोविड-19 वार्ड भेजा गया है.
तमाड़ में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला.
तमाड़ में कोरोना का पहला केस
मामला खूंटी के तमाड़ प्रखंड का है. जहां से गुरुवार को पहली कोरोना संक्रमित महिला सामने आई है. तमाड़ के हनुमान मंदिर के समीप खंडित टोला में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. तमाड़ में पहली कोरोना पॉजिटिव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
महिला को भेजा गया रिम्स कोविड वार्ड
प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने देर शाम महिला को इलाज के लिए रिम्स कोविड-19 वार्ड भेज दिया. वहीं प्रशासन ने महिला के आवास और उसके आस पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इलाके को सील कर दिया है.
इसे भी पढे़ं-SBI मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक और 3 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, जिला में हड़कंप
संपर्क में आए लोगों का कोरोना जांच
वहीं प्रशासन ने महिला के परिवार वाले और उसके संपर्क में आने वाले को कोविड जांच के लिए रिम्स भेज दिया है. लोगों ने बताया कि उक्त महिला इलाज के लिए कुछ दिन पूर्व रिम्स गई थी. जहां उसने कोविड जांच के लिए अपना सैंपल दिया था. इलाज के पश्चात महिला अपने घर वापस लौट आईं थीं. लोगों के अनुसार महिला रिम्स से आने के बाद कई लोगों के संपर्क में थी. महिला के संपर्क में आने वालों की सूची प्रशासन की तरफ से बनाई जा रही है.