झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

31 अगस्त को आरयू सिंडिकेट की बैठक, 3 शिक्षकों के वेतन रोके जाने मामले पर होगी चर्चा - आरयू के अंतर्गत संचालित केसीवी कॉलेज

रांची यूनिवर्सिटी ने फर्जी तरीके से नियुक्ति मामला में तीन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी थी. इस फैसले रोक लगने के बाद सभी शिक्षकों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं, हाइकोर्ट ने मामले में आरयू प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है. इन्ही सभी मामलों पर विशेष चर्चा के लिए आरयू सिंडिकेट बैठक का आयोजन करेगा.

फाइल फोटो- आरयू

By

Published : Aug 26, 2019, 11:08 PM IST

रांचीः आरयू के अंतर्गत संचालित केसीवी कॉलेज के तीन प्रोफेसरों पर फर्जी तरीके से नियुक्ति मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई की थी. आरयू प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आरयू से स्पष्टीकरण मांगा है. जिस पर विशेष चर्चा 31 अगस्त को आरयू के सिंडिकेट बैठक होगी.

देखें पूरी खबर
बता दें आरयू के इस बैठक में हाई कोर्ट के मांगे गए स्पष्टीकरण को लेकर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि रांची यूनिवर्सिटी केसीवी कॉलेज के तीन प्रोफेसरों पर फर्जी तरीके से नियुक्ति मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई की है. इसमें शिक्षक उमेशनाथ तिवारी, जमील अख्तर और प्रतिमा सिन्हा शामिल हैं. इन 3 शिक्षकों के वेतन पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रोक लगा दिया है.

वेतन में रोक लगने के बाद इन शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर किया है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आरयू प्रशासन से वेतन पर रोक लगाए जाने का कारण पूछा था. मामला अभी शांत नहीं हुआ है. लगातार इसे लेकर माथापच्ची शुरू है. विवि प्रशासन इस मामले को लेकर लगातार स्पष्टीकरण और कागजात जुटाने की तैयारी में है. इसी कड़ी में 31 अगस्त को विवि प्रशासन ने सिंडिकेट की बैठक आयोजित की है. इस बैठक में मामले को लेकर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पीवी सिंधु का गोल्ड पर कब्जा, सीएम रघुवर दास ने दी बधाई

वहीं, इस विषय पर वीसी रमेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मामला काफी गंभीर है. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन अपना पक्ष हाई कोर्ट को जरूर सौंपेगी. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सिंडिकेट की बैठक भी आयोजित की गई है. इस दौरान वीसी ने 33 वें दीक्षांत समारोह के मौके पर राष्ट्रपति को आमंत्रण भेजे जाने की बात कही है. वहीं, छात्र संघ चुनाव को लेकर भी विवि प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details