झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल कर रांची लौटे सुशांत मिश्रा, सोसायटी के लोगों ने किया जोरदार स्वागत

भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाड़ी सुशांत मिश्रा साउथ अफ्रीका में जूनियर वर्ल्ड कप खेल कर बुधवार देर शाम रांची लौटे. रांची एयरपोर्ट पर उनके परिजनों और मित्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल कर रांची लौटे सुशांत मिश्रा, सोसायटी के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
परिवार संग सुशांत

By

Published : Feb 12, 2020, 8:40 PM IST

रांचीः अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद, रांची के धुरंधर बॉलर सुशांत मिश्रा बुधवार को अपने होमटाउन रांची पहुंचे. जैसे ही सुशांत अपने सोसाइटी शालीमार बाग पहुंचे, लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान सुशांत के पिता समीर मिश्रा, माता ममता मिश्रा के आलावा कोच सत्यम रॉय मौजूद रहे. तमाम लोगों ने सुशांत को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-राजभवन उद्यान का जमकर लुत्फ उठा रहे सैलानी, 11वें दिन 79 हजार 71 सैलानियों ने किया उद्यान का दीदार

भव्य स्वागत

गौरतलब है कि अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में रांची के कटहल मोड़ स्थित शालीमार बाग के रहने वाले सुशांत मिश्रा भी शामिल हैं और अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सेमीफाइनल में जहां सुशांत मिश्रा ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए थे. वहीं फाइनल में भी भले ही टीम इंडिया हार गई, लेकिन उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर के 2 विकेट चटकाए थे. बुधवार को सुशांत जैसे ही वह अपने घर पहुंचे उनके साथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही उनके सोसाइटी के लोगों ने भी अपने धुरंधर प्लेयर को बधाई देते हुए जोरदार स्वागत किया है. इसी टीम में शामिल सुशांत के साथ जमशेदपुर के कुमार कुशाग्र भी पहुंचे और वह जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए.

For All Latest Updates

TAGGED:

Sports

ABOUT THE AUTHOR

...view details