झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

U-19 वर्ल्ड कप फाइनल: सुशांत मिश्रा के घर में खुशी का माहौल, दोस्त और माता-पिता एक साथ उठा रहे मैच का लुत्फ

भारतीय अंडर 19 टीम आज साउथ अफ्रीका में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेल रही है. इस मैच में रांची के सुशांत मिश्रा भी खेल रहे हैं. मैच को लेकर सुशांत के घर में विशेष उत्साह दिखा. उनके दोस्त और माता-पिता एक साथ इस मैच का लुत्फ उठा रहे हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल: सुशांत मिश्रा के घर में खुशी का माहौल, दोस्त और माता-पिता एक साथ उठा रहे मैच का लुफ्त
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 9, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 4:50 PM IST

रांचीः अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुरू हो चुका है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेते हुए भारत को बैटिंग थमायी है. भारतीय टीम पिच पर है और इस मैच पर पूरे देश और राजधानी रांची के लोगों की निगाहें हैं. सुशांत के घर पर उसके माता-पिता और सोसाइटी के तमाम दोस्त एक साथ मिलकर मैच देख रहे हैं. सुशांत की बॉलिंग को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- JVM में उथल-पुथल की विधानसभा को है जानकारी, स्पीकर ने कहा- पार्टी सुप्रीमो ने किया है इन्फॉर्म

सुशांत की गेंदबाजी का बेसब्री से इंतजार

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच जारी है. बैटिंग पिच पर भारत है तो वहीं बांग्लादेश के बॉलर भी अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच को लेकर टीम में शामिल धुरंधर बॉलर सुशांत मिश्रा के घर का माहौल भी बिल्कुल बदला-बदला हुआ है. सोसाइटी के कई बच्चे सुशांत के घर पर हैं. गौरतलब है कि सुशांत की सोसाइटी के तमाम दोस्त भी उसके घर पहुंचे हैं और उसके माता-पिता के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट के मैच को देख रहे हैं. सुशांत के पिता समीर मिश्रा और माता ममता मिश्रा मैच देखते देखते ही भावुक हो रहे हैं और उनका कहना है कि यह टूर्नामेंट बेहतरीन साबित होगा बशर्ते सुशांत को बेहतर ढंग से बॉलिंग करना होगा और इस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाना होगा. हालांकि अभी मैच को इंजॉय करने का समय है. तमाम लोग इस मैच को जमकर एंजॉय कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 9, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details