झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंटरनेट की दुनिया में हो रहा सर्वे, दिए जा रहे हैं पैसे और प्रलोभन - ध्रुव फाइंड व्हाट द नेशन थिंग्स' के नाम से चल रहा सर्वे

झारखंड विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन पैसे और प्रलोभन देने का एक मामला सामने आया है. हैरत की बात यह है कि इस ऑनलाइन सर्वे में बाकायदा पेटीएम से कैश इनाम का प्रलोभन भी दिया जा रहा है. 'ध्रुव फाइंड व्हाट द नेशन थिंग्स' के नाम से चल रहे इस सर्वे में 5 सवाल पूछे गए है.

Survey in the world of internet for Jharkhand assembly elections
डिजाइन ईमेज

By

Published : Dec 4, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:07 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में कथित रूप से पैसे और प्रलोभन देने का एक ऑनलाइन मामला सामने आया है. इसके तहत इंटरनेट के प्लेटफार्म पर बड़ी तेजी से वायरल लिंक पर लोगों से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जानकारी मांगी जा रही है.

देखें पूरी खबर

इस form.jotform.me/93290701099460 लिंक पर क्लिक करने से पूरा सर्वे का फॉर्मेट खुल जाता है. हैरत की बात यह है कि इस ऑनलाइन सर्वे में बाकायदा पेटीएम से कैश इनाम का प्रलोभन भी दिया जा रहा है. 'ध्रुव फाइंड व्हाट द नेशन थिंग्स' के नाम से चल रहे इस सर्वे में 5 सवाल पूछे गए है. जिसमें विधानसभा चुनाव में आप किस पार्टी को वोट देंगे पहला सवाल है.

ये भी देखें- ईटीवी भारत पर बोले जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ, रघुवर दास मालिकाना हक के नाम पर करते हैं ठगी

वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव का भी डाटा मांगा गया है. हैरत की बात यह है कि अगले 5 साल में मुख्यमंत्री किसे देखना चाहेंगे यह भी सवाल इसमें जोड़ा गया है.
सर्वे में नाम के बजाय रजिस्ट्रेशन कराने वाले का धर्म और जाति का डिटेल भरवाया जा रहा है. इसके अलावा जिला और विधानसभा एरिया का भी डिटेल मांगा जा रहा है. उम्र के साथ-साथ टेलीफोन नंबर भी सर्वे में रजिस्टर कराया जा रहा है. सर्वे में बाकायदा पेटीएम कैश इनाम का जिक्र भी है और सर्वे पूरा होने के बाद एक मैसेज नजर आता है. जिसमें साफ लिखा है कि विजेताओं की जानकारी जल्द बताई जाएगी. हैरत की बात है कि पूरा सर्वे ऑनलाइन धड़ल्ले से किया जा रहा है. वह भी तब जब झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न कराया जा चुका है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details