रांची: शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर दो स्पेशल ट्रेन आईं. पहली सूरत हटिया स्पेशल ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची, इसके बाद यशवंतपुर एक्सप्रेस पहुंची. पहली ट्रेन में झारखंड के कुल 157 यात्री सवार थे. इसमें से अधिकतर यात्री पहले ही बीच के स्टेशनों पर उतर गए थे. ऐसे में प्रशासन की ओर से यात्रियों को क्वारेंटाइन करने के लिए जो व्यवस्था की गई थी, वो किसी काम नहीं आई.
इसे भी पढ़ें-वैक्सीनेसन सेंटर अब आपके वर्क प्लेस पर! जानिए नियोक्ता कैसे अपने कर्मियों को दे सकते हैं इसका लाभ
बताते चलें कि तमाम प्रवासी श्रमिकों के लिए हटिया रेलवे स्टेशन पर बसों की व्यवस्था हुई थी, ताकि यात्रियों को स्टेशन परिसर से निकालकर सीधे बसों में बैठाया जाए और उन्हें गंतव्य स्थान के लिए भेजा जाए. इस ट्रेन से हटिया स्टेशन पर कम यात्री ही उतरे. हालांकि जो भी यात्री स्टेशन पहुंचे, प्रशासन की ओर से उनकी जांच की गई और रिपोर्ट मोबाइल पर भेजे जाने की बात कही गई. जो अन्य जिलों के थे, उनके लिए स्टेशन के बाहर लगभग 10 बसें लगाई गईं थीं. लेकिन यात्री इतने कम थे कि बसों में कम ही यात्री थे. इस ट्रेन में खूंटी से तीन, कोडरमा से तीन, गुमला से एक, हजारीबाग से 14 और रांची से 59 यात्री थे. जानकारी के मुताबिक गुजरात मे तूफान प्रभावित क्षेत्रों में फंसे झारखंड के कुछ मछुआरे भी प्रदेश लौट आए हैं.