रांची: राज्य में अनलॉक 1 की शुरुआत होते ही सभी गतिविधियां खोलने को लेकर राज्य सरकार ने पहल करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए दुकानों को खोलने की मांग की और बीजेपी पर निशाना साधा.
क्या है केंद्रीय महासचिव का कहना
प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अनलॉक वन के दौरान कई आर्थिक गतिविधियां शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी भी बहुत सारी दुकानें और संस्थान बंद पड़े हुए हैं, जैसे- कपड़े की दुकान, जूता-चप्पल के दुकान, सैलून, ठेले वाले को बंद रखा गया है. उन्होंने छोटे व्यापार करने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि इन दुकानों से प्रतिबंध हटाया जाए और इन्हें खोलने की अनुमति दी जाए.
लगाया जाएगा आर्थिक दंड
उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से आग्रह किया गया है कि डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर के गाइडलाइंस को मानते हुए बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर न निकले. अगर कोई भी व्यक्ति लापरवाही दिखाते हुए सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के निकलता है तो उसके ऊपर आर्थिक दंड लगाया जाएगा.
झारखंड की है बेहतर रिकवरी रेट
उन्होंने राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले संबोधन में ही कह दिया था कि जब प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य लाया जाएगा तो उनके साथ कोरोना वायरस के भी आने की संभावना है और राज्य सरकार इस को लेकर पूरी तरह से तैयारी भी कर चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे देश में कोरोना के मरीज के स्वस्थ होने की सबसे बेहतर रिकवरी रेट झारखंड में ही है.
झारखंडवासियों के साथ हुआ है भद्दा मजाक
जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में दो हजार करोड़ रुपए वेंटिलेटर के लिए देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक मात्र 8 करोड़ 67 हजार रुपए ही मिल पाया है, जिससे कि राज्य की जनसंख्या को देखते हुए प्रति व्यक्ति 2 रुपए 40 पैसे होते है, जो साफ दर्शाता है कि केंद्र सरकार ने झारखंडवासियों के साथ भद्दा मजाक किया है.
ये भी पढ़ें-वाणिज्यिक कोयला उत्खनन लाइसेंस की नीलामी की 18 जून को प्रधानमंत्री करेंगे शुरूआत
बीजेपी पर बोला हमला
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अब विधानसभा के अंदरूनी मामले पर भी केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर रही है. चुनाव आयोग ने भाजपा के 25 सदस्यों के अलावा जेवीएम से चुने गए बाबूलाल मरांडी को भी भाजपा के विधायक के रूप में घोषित कर दिया गया है, जबकि जेवीएम के अन्य दो विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को निर्दलीय घोषित किया है. पहले की सरकार में बाबूलाल मरांडी ने जब चुनाव आयोग को अपने विधायक के भाजपा में शामिल होने की शिकायत की थी, तो चुनाव आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष के विवेक पर छोड़ने की बात कही थी. उन्होंने केंद्र सरकार और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण को समाप्त करने के लिए आरएसएस लगातार प्रयास कर रही है जो कि एक खतरनाक संकेत है.