रांची:हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ 29 दिसंबर को होने जा रही है. ऐसे में लगातार राज्य सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में राज्य सरकार के वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सरकार की उपलब्धियां और पूर्वी की बीजेपी सरकार की कमियां गिनवाई.
जानकारी देते सुप्रियो भट्टाचार्य केंद्र सरकार पर निशाना
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रताड़ना और अवहेलना के बाद राज्य की हेमंत सरकार एक वर्ष पूरा करने जा रही है, जिस तरह राज्य गर्त में जा रहा था, ऐसे में इसे संभालते हुए सरकार अपने एक वर्ष पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार 5 साल केंद्र का इवेंट मैनेजमेंट कर रही थी, राज्य के डीवीसी में 5515 करोड़ रुपये का बकाया छोड़ दिया, यहां तक कि राज्य की बिजली काटने पर उतारू हो गई, जिसमें 741 करोड रुपए राज्य सरकार दे चुकी थी, लेकिन केवल हठधर्मिता के चलते बिजली काटने पर उतारू हो गई थी.
सीएम हेमंत ने हर संकट को अवसर में बदला
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि हमारे ऊर्जावान मुख्यमंत्री हर संकट को अवसर में बदलते हुए आगे बढ़ रहे हैं, कोरोना काल में अचानक केंद्र सरकार ने आनन-फानन में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया, जिसमें हजारों मजदूर जगह-जगह पर फंस गए, लेकिन राज्य सरकार ने इस मुश्किल दौर में 7 लाख 50 हजार मजदूरों को राज्य में ससम्मान वापस बुलाया, बीजेपी इस दौर में भी राज्य में संप्रदायिकता का माहौल खड़ा करने की कोशिश करती रही, लॉकडाउन में सभी थाना क्षेत्र में सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लोगों को खाना खिलाने का काम जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने किया.
इसे भी पढे़ं:हेमंत सरकार ने जनता को दिखाए सब्जबाग, विकास कार्यों की हकीकत शून्य: आशा लकड़ा
पर्यटन के क्षेत्र में भी बड़ी घोषणा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं, जिसमें पर्यटन को 11 क्षेत्रों में बांटा गया है. रघुवर सरकार के कार्यकाल में हाथी को भी उड़ने का काम किया गया था, हमारी सरकार सभी क्षेत्रों में बेहतर काम करने का प्रयास किया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने सरकार के एक साल पूरे होने पर अधिकारियों के साथ-साथ सभी वर्गों को धन्यवाद दिया.