रांची: एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर लोगों का समर्थन और विरोध जारी है. इसे लेकर अब विभिन्न छात्र संगठन भी खुलकर सड़कों पर उतर गए हैं. कुछ छात्र संगठन इसके समर्थन में धरना दे रहे हैं तो कुछ इसके विरोध में. इसी कड़ी में एक बार फिर रांची के मारवाड़ी कॉलेज में विरोध और समर्थन में 2 छात्र गुट दिखे.
कॉलेज गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन
देश के कई हिस्सों में एनपीआर, एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है तो वहीं समर्थन में भी लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं. इसी के तहत रांची के मारवाड़ी कॉलेज में एक छात्र संगठन की ओर से एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर जहां विरोध-प्रदर्शन किया गया तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से इसके समर्थन में कॉलेज गेट के समक्ष धरना दिया गया.