झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CNT-SPT एक्ट को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- खत्म हो कानून की बाध्यता - झारखंड समाचार

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत के बयान के बाद एक बार फिर से सीएनटी-एसपीटी का मुद्दा गरमा सकता है. कांग्रेस नेता ने इस कानून की बाध्यता खत्म करने की मांग की है.

विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते सुखदेव भगत

By

Published : Jul 25, 2019, 3:22 PM IST

रांची: कांग्रेस ने सूबे में सीएनटी-एसपीटी एक्ट कानून में थाना क्षेत्र की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा से विधायक सुखदेव भगत ने गुरुवार को विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

देखें खबर
सुखदेव भगत ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि सीएनटी-एसपीटी का मुद्दा उन्होंने ट्रैवल एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में भी उठाया लेकिन राज्य सरकार इस मुद्दे पर शांत बैठी है. भगत ने कहा कि कानून में इस बात का उल्लेख है कि एक थाना क्षेत्र से जुड़े लोग ही वहां की जमीनों की खरीद-बिक्री कर सकता है, क्योंकि थाना क्षेत्र का सीमांकन पुराने समय में किया गया था जिस समय बमुश्किल गिनती के थाने थे. लेकिन अब हालत यह है कि थानों की संख्या बढ़ गई है ऐसे में स्थितियां अब पहले जैसी नहीं है और इस कानून से होगा कि अब लोगों को अपने बेटे को भी जमीन लेने-देने में दिक्कत आएगी. इसलिए इस तरह की बाध्यता समाप्त होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details