झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने किया रोड शो, कहा- हमारी लड़ाई गोडसे की विचाराधारा वालों से - झारखंड न्यूज

रांची में जेवीएम ने लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार सुखदेव भगत के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया. जिसमें सुखदेव भगत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वो दमनकारी और हिटलरशाही सरकार चला रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत की जनसभा

By

Published : Apr 21, 2019, 5:50 PM IST

रांचीः जिले के बेड़ो में जेवीएम ने महादानी मैदान में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव भगत के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के साथ उम्मीदवार सुखदेव भगत ने रोड भी शो किया.

कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत की जनसभा

इस मौके पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए सुखदेव भगत ने कहा कि गांधी के हत्यारे गोडसे की विचाराधारा से लड़ने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना जरूरी है. इसके पहले सुखदेव भगत ने प्राचीन महादानी मंदिर में माथा टेका. अपने और कांग्रेस पार्टी की जीत की लिए बाबा से दुआ मांगी. सभा को संबोधित करते हुए सुखदेव भगत ने कहा कि देश संविधान से संचालित होता है. वोट की राजनीति से नहीं. ये सरकार दमनकारी और हिटलरशाही की सरकार है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई गांधी के हत्यारे गोडसे वादी विचारधारा से है. मोदी, सरकार नहीं सर्कस चला रहे हैं. न्यायालय आम जनता से न्याय मांग रही.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग के कांग्रेस प्रत्याशी हैं धन कुबेर, रांची से लेकर दिल्ली तक फैली है करोड़ों की संपत्ति

उन्होंने कहा कि झारखंड में शर्मसार करने वाली मॉबलिंचिंग की घटना चल रही है. अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया गया है. पूर्व मंत्री सह जेवीएम केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी की सरकार अपने 5 सालों की नाकामयाबी को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. रघुवर सरकार गांवों में सरकारी स्कूल बंद कर रही है. जगह-जगह दारू दुकान खोल रही है. जहां पारा शिक्षक से दोगुनी वेतन दारू दुकान में काम करने वालों को दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details