रांचीः झारखंड की पावर लिफ्टर सुजाता भगत ने चीन में चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम में दूसरा स्वर्ण जीतकर इतिहास बनाया है. उन्होंने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया. वहीं, इससे पहले उन्होंने पहला स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था.
बता दें कि चीन के चेंगडू प्रांत में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन किया गया. जिसमें सुजाता ने बेंच प्रेस में 87.5 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्वर्ण अपने नाम किया था. सुजाता भगत, झारखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थी, इसी महीने उन्होंने झारखंड पुलिस से वीआरएस लिया है.
84 किलोग्राम में जीता दूसरा गोल्ड
स्वतंत्रता दिवस के दिन सुजाता को 84 किलोग्राम के पुस फुल इवेंट में भी हिस्सा लेना था. जिसे लेकर वह काफी उत्साहित थी. सुजाता का कहना है कि यह मुकाबला देश के स्वतंत्रता दिवस के दिन था. जिससे उनके मन में यह उम्मीद थी कि अगर आज भी गोल्ड जीत जाती, तो देश के लिए एक बड़ा काम होगा. आखिरकार सुजाता ने यह कर दिखाया और दूसरा गोल्ड भी अपने नाम कर लिया.
दो साल पहले जीता था गोल्ड