रांचीः झारखंड के स्कूलों से 18 वर्ष पूर्ण कर पास आउट करनेवाले बच्चों को अब मतदाता पहचान पत्र देकर विदा किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी तैयारी शुरू की जा चुकी है.
18 साल पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा मतदाता पहचान पत्र, तैयारी में चुनाव आयोग
Preparation to give voter cards to students in Jharkhand. झारखंड में युवाओं को वोटर कार्ड दिया जाएगा. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसमें स्कूल और कॉलेज पासआउट 18 साल पार कर चुके स्टूडेंट्स को वोटर कार्ड दिया जाएगा.
Published : Nov 20, 2023, 5:19 PM IST
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसे जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. सोमवार 20 नवंबर को इसको लेकर राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए ये निर्देश दिए गए. इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा इस कार्य को गंभीरता से अमल करने के निर्देश दिए गए. तीन सत्र में हुई अलग-अलग जिलों के साथ वीडियो कॉफ्रेसिंग में मतदाता सूची पुनरीक्षण के अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव होने में अब महज 06 महीने भी नहीं बचे हैं. ऐसे में आयोग का मुख्य फोकस मतदाता सूची पुनरीक्षण पर है, जिसमें युवा मतदाता को अधिक से अधिक जोड़ना हमारा लक्ष्य है. स्कूल से जैसे ही बच्चे पढ़कर निकलेंगे और वे 18 वर्ष पूरा कर लिए होंगे तो उन्हें तत्काल मतदाता पहचान पत्र दे दिया जाय, जिससे उन्हें भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी.
अब स्कूलों में मतदाता पहचान पत्र बनाने की तैयारीः भारत निर्वाचन आयोग के ताजा निर्देश के बाद +2 विद्यालय और कॉलेजों को लक्ष्य बनाया गया है. जहां पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों को 18 वर्ष पूर्ण होते ही मतदाता पहचान पत्र मिल जायेगा. आयोग के इस निर्णय को जमीन पर उतारने के लिए इससे पहले सभी डीईओ और डीएसई को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं. बहरहाल 27 अक्टूबर को आयोग द्वारा जारी प्रारुप के बाद इस पर आपत्ति 9 दिसंबर तक मांगी गई है. जिसके बाद 26 दिसंबर तक सुधार करने के पश्चात अगले साल 5 जनवरी को नये वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा, जिसके आधार पर लोकसभा चुनाव कराया जायेगा.