रांचीःदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार झारखंड की राजधानी रांची के मेसरा स्थित बिड़ला इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ऑडिटोरियम में जब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के फायदे गिनाने शुरू किए तो पूरा ऑडिटोरियम तालियों की आवाज से गूंज उठा. कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी ने छात्र-छात्राओं से खास बातचीत की.
करीब दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में रविशंकर प्रसाद ने " कैसे हो - Nice meeting all of you" जैसे शब्दों के साथ अपने स्पीच की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि उन्हें धारा 370 पर स्पीच देने के लिए आप लोगों के बीच बुलाया गया है, लेकिन वीसी साहब की अनुमति से तीन तलाक और डिजिटल इंडिया पर भी कुछ बोलना चाहेंगे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व वाली उनकी सरकार जेंडर जस्टिस की हिमायती है. इसी का नतीजा है कि आज हमारी बेटियां फाइटर प्लेन भी उड़ाने लगी हैं.
छात्रों ने दी अपनी प्रतिक्रिया इसे भी पढ़ें:-370 की बेड़ियों से आजाद जम्मू-कश्मीर को बनाएंगे भारत का मुकुट, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की स्पीच पर बीआईटी मेसरा में खूब बजीं तालियां
जम्मू कश्मीर को देश का मुकुट बनाएगी नरेंद्र मोदी सरकार
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटाये जाने से होने वाले फायदे गिनाने से पहले छात्र-छात्राओं को आजादी से पहले की भारत की व्यवस्था से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जम्मू कश्मीर को देश का मुकुट बनाएगी.
जॉब गिवर्स बनें जॉब सिकर्स नहीं
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आईटी के क्षेत्र के एक करीबी ने बताया कि कुछ साल पहले तक जब कुछ नामी कंपनियां आईआईटी में कैंपस करने जाती थीं तो छात्र उनकी राह ताकते थे. अब उन कंपनियों से हमारे छात्र स्टार्ट अप की बात करते हैं. अंत में उन्होंने छात्रों से कहा कि जॉब गिवर्स बनें जॉब सिकर्स नहीं. भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनने से कोई नहीं रोक सकता.