रांचीः रांची यूनिवर्सिटी का 33 वां दीक्षांत समारोह इस बार काफी भव्य तरीके से मनाया गया. समारोह में कुल 56 गोल्ड मेडल वितरित किए गये और 3,883 स्टूडेंट् को डिग्री प्रदान की गई. हालांकि मात्र 11 स्टूडेंट्स को ही राष्ट्रपति के द्वारा गोल्ड मेडल दिया गया. राष्ट्रपति लगभग एक घंटे तक समारोह में मौजूद रहे. वहीं, राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी काफी उत्साहित और भाव विभोर दिखे.
ये भी पढ़ें-3 महीने बाद पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खोला जाएगा बेतला नेशनल पार्क, लोगों में खुशी
47 गोल्ड मेडल छात्राओं के नाम
बता दें कि 56 गोल्ड मेडल में 47 गोल्ड छात्राओं को मिला है. समारोह में यूजी-पीजी के कुल मिलाकर 3,883 स्टूडेंट को डिग्री प्रदान की गई. उसके बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों के बीच गोल्ड मेडल और डिग्रियां दी. समारोह को भव्य बनाने को लेकर रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ा. समारोह में तमाम तरह की तैयारियां देखी गई.
वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम कर्मचारी और आयोजन समिति से जुड़े लोग युद्ध स्तर पर समारोह को सफल बनाने में जुटे दिखे. राष्ट्रपति के हाथों 11 टॉपर्स गोल्ड मेडल लेने के बाद काफी उत्साहित और भावविभोर दिखे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि हमारे लिए यह पल जीवन का सबसे कीमती रहा. पढ़ाई के दौरान की गई मेहनत आज सार्थक हुई है. इधर उमी सराह को बेस्ट ग्रैजुएट इन आर्ट्स मानविकी में राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल मिलना था, लेकिन ड्रेस कोड में नहीं पहुंचने के कारण वह राष्ट्रपति के हाथों मेडल ग्रहण नहीं कर सकी.
राष्ट्रपति के हाथों इन टॉपर्स को मिला गोल्ड मेडल
- अनिशा कुमारी, ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर
- जयंत महतो अग्रवाल, बेस्ट ग्रैजुएट एंड ओवरऑल ग्रैजुएट इन साइंस
- विशाल कुमार, ओवरऑल वेस्ट ग्रैजुएट इन वोकेशनल कोर्स
- प्रिया कुमार सिंह, ओवरऑल वेस्ट ग्रैजुएट इन सोशल साइंस
- सुरभि खन्ना, ओवरऑल वेस्ट ग्रैजुएट इन कॉमर्स.
- निशा कुमारी वर्मा, ओवरऑल वेस्ट ग्रैजुएट इन लॉ
- रंजीता कुमारी, ओवरऑल वेस्ट ग्रैजुएट इन एजुकेशन
- अनुपमा शुक्ला, ओवरऑल बेस्ट ग्रैजुएट इन इंजीनियरिंग
- मनी लेख दयाल, टॉपर इन मास्टर ऑफ लॉ
- नेहा, टॉपर इन एमडी-एमएस