रांचीःबरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित एक लॉज में भोजन बनाते वक्त गैस लीक होने से आग लग गई. इस दौरान सेनेटाइजर में धमाके से गैस पर भोजन छोड़कर सोए छात्रों की नींद टूटी तो अखबार और आसपास आग लगी देखी. इस पर घबराकर तीन छात्र कमरे की खिड़की से नीचे कूद गए. इस हादसे में छात्रों को मामूली चोटें आईं हैं. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया.
ये है पूरा मामला
शहर के हरिहर सिंह रोड स्थित राय लॉज में एक कमरे में तीन छात्र रहते थे. तीनों कमरे में ही भोजन बना रहे थे, इसी दौरान उन्हें नींद आ गई. वे गैस पर ही भोजन छोड़कर सो गए. कुछ देर बाद कमरे में धमाका हुआ तो उनकी नींद टूटी. इस दौरान छात्रों के आसपास बिखरे अखबार में आग लगी थी. पास में ही रखी सेनेटाइजर की बोतल टूटी थी, टूटे हिस्से में भी आग लगी थी. अनुमान लगाया जा रही है आग लगने से ही बोतल में विस्फोट हुआ होगी. खुद को आग में घिरा देखकर डरे छात्र जल्दबाजी में अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गए. मामले की जानकारी लॉज संचालक अजय कुमार को हुई तो वह मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. बाद में तीनों छात्रों को रिम्स लेकर गया और वहां उनका इलाज कराया. लॉज संचालक अजय ने बताया कि तीनों छात्रों को मामूली चोट आई है और उनका इलाज करवा कर वापस उनके घर भेज दिया गया है. उनका कहना है कि गैस लीक होने से हादसा हुआ.
रांचीः खुद को आग में घिरा देख तीन छात्र लॉज की खिड़की से कूदे, रिम्स में इलाज के बाद भेजा घर - रांची में तीन छात्र लॉज की खिड़की से कूदे
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित एक लॉज में खुद को आग से घिरा देख तीन छात्र लॉज की खिड़की से कूद गए. इसमें तीनों को हल्की चोटें आईं हैं. हादसे के वक्त गैस पर भोजन बनने के लिए रख तीनों सो गए थे. सेनेटाइजर की बोतल में धमाके के बाद उन्हें खुद के आग से घिरा होने का पता चला.
रांची में खुद को आग में घिरा देख तीन छात्र लॉज की खिड़की से कूदे
ये भी पढ़ें-चुनावी व्यवस्था को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राहुल पुरवार से बातचीत
सेनेटाइजर की बोतल को आग से रखें दूर
कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सेनेटाइजर ज्वलनशील है. इसको लेकर अक्सर जिला प्रशासन लोगों को आगाह भी करता रहता है पर लोग ध्यान नहीं देते. बताया जा रहा है बरियातू लॉज में आग भड़कने की बड़ी वजह खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज के बाद सेनेटाइजर की बोतल में लगी आग और विस्फोट है. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया.