झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तय समय पर होगा आरयू छात्र संघ चुनाव, किसी भी समस्या से निपटने को तैयार विवि प्रशासन: कुलपति

रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा है कि चुनाव अपने निर्धारित समय पर ही करवाया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि डायरेक्ट प्रणाली के चुनाव के तिथि में कुछ बदलाव करते हुए यह चुनाव संपन्न कराया जाएगा.

छात्र संघ चुनाव

By

Published : Sep 8, 2019, 5:01 PM IST

रांची:रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 19 सितंबर को होगा. इसे लेकर कुलपति रमेश कुमार पांडे का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी हालत में तय समय और निर्धारित तिथि पर छात्र संघ चुनाव संपन्न कराई जाएगी.

देखें पूरी खबर

कुलपति ने बताया कि एक डीएसपी द्वारा पत्र लिखा गया था कि मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों ने उपद्रव मचाया है. इसलिए छात्र संघ चुनाव को स्थगित किया जाए. उन्होंने कहा यह कोई तर्क नहीं है और इसी के तहत हमने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा कर दी है.

इसे भी पढ़ें:-जदयू का झारखंड में नहीं है अस्तित्व, पक्ष-विपक्ष ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

दरअसल, छात्रसंघ चुनाव को लेकर लगातार यह बयानबाजी किया जा रहा था कि सितंबर महीने में कई वीआईपी के आगमन के अलावा मोहर्रम और कर्मा जैसे महोत्सव हैं. इस कारण छात्र संघ चुनाव के दौरान सुरक्षा बल मुहैया नहीं हो पाएगा, लेकिन शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है कि डायरेक्ट प्रणाली के चुनाव के तिथि में कुछ बदलाव करते हुए यह चुनाव तय समय पर ही संपन्न कराया जाएगा.

वहीं, इनडायरेक्ट प्रणाली के चुनाव में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक कार्यक्रम के दौरान रांची विश्वविद्यालय के वीसी रमेश कुमार पांडे ने मामले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के चुनाव के लिए विधि व्यवस्था संभालना जिला पुलिस प्रशासन का काम है. ऐसे में वह अपना काम करेंगे और विश्वविद्यालय प्रशासन अपना काम करेगा. समय और निर्धारित तिथि के अनुसार ही छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराया जाएगा. किसी भी तरह की समस्या आएगी तो विश्वविद्यालय प्रशासन इस समस्या का निपटारा करेगी.

वीसी रमेश कुमार पांडे के बयान के बाद यह तय हो गया कि अब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर कटिबद्ध है. तय समय पर ही छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details