झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, इस नंबर पर करें तुरंत शिकायत - Administration not serious on illegal parking

रांची में अवैध पार्किंग के तहत वसूले जा रहे पार्किंग शुल्क को लेकर निगम प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. निगम प्रशासन शहर में 27 पार्किंग स्थल की सूची जारी करते हुए कहा कि इसके अलावा अन्य स्थलों पर पार्किंग शुल्क लिया जाता है, तो इसकी शिकायत 200011 फोन नम्बर पर कर सकते हैं.

नगर निगम
नगर निगम

By

Published : Mar 6, 2021, 3:57 AM IST

रांचीः शहर में अवैध पार्किंग के तहत वसूले जा रहे पार्किंग शुल्क की रोकथाम के लिए रांची नगर निगम ने कमर कस ली है. इसके तहत रांचीवासियों के लिए रांची नगर निगम द्वारा नियंत्रित 27 वाहन पार्किंग स्थल की सूची शुक्रवार को जारी की गई है. साथ ही कहा गया है कि इन पार्किंग स्थलों के अलावा अन्य स्थलों पर अगर कोई भी व्यक्ति पार्किंग शुल्क की मांग करता है, तो इसकी शिकायत नजदीकी थाना, ट्रैफिक पुलिस या निगम के 0651-2 200011 फोन नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.

दरअसल राजधानी रांची में कई ऐसे पार्किंग स्थल अवैध रूप से चलाए जा रहे है जो नगर निगम के नियंत्रण में नही हैं और अवैध पार्किंग शुल्क भी वसूला जा रहा है.

ऐसे में अवैध पार्किंग के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत 27 पार्किंग स्थलों की सूची जारी करते हुए आम लोगों से अपील की गई है कि अगर इसके अलावा कहीं भी पार्किंग शुल्क लिया जाता है. तो इस पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि कार्रवाई की जा सके.

27 वाहन पार्किंग स्थल इस प्रकार है.

  • बहु बाजार पार्किंग स्थल यूनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग
  • रांची पहाड़ी मंदिर के समीप पार्किंग
  • प्रेमसंस मोटर कांके रोड के सामने पार्किंग स्थल
  • बिग बाजार कांके रोड के सामने पार्किंग स्थल
  • रंगरेज गली पार्किंग स्थल
  • पैंटालून मॉल डांगराटोली चौक के समीप पार्किंग स्थल हरिओम टावर के सामने पार्किंग स्थल
  • रिलायंस मार्ट कांके रोड के सामने पार्किंग स्थल
  • सेवा सदन के सामने पार्किंग स्थल
  • सिद्धू कान्हू पार्क के सामने और बगल में पार्किंग स्थल अंजुमन प्लाजा के विपरीत पार्किंग स्थल
  • कचहरी चौक के पास पार्किंग स्थल
  • रांची क्लब कॉन्प्लेक्स के बाहर के पार्किंग स्थल
  • हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड के पास पार्किंग स्थल
  • बिग बाजार के सामने पार्किंग स्थल
  • वेद टेक्सटाइल के निशान ऑटोमोबाइल तक पार्किंग स्थल
  • सेंको के बगल से एसी मार्केट के गेट तक पार्किंग स्थल विशाल मेगा मार्ट से हनुमान मंदिर तक पार्किंग स्थल अमेटी यूनिवर्सिटी से मान्यवर शोरूम तक पार्किंग स्थल हीरो शोरूम के से लेकर भी मार्ट तक पार्किंग स्थल
  • गुप्ता भंडार से लेदर वर्ल्ड तक पार्किंग स्थल
  • सिटाडेल बिल्डिंग के बाहर पार्किंग स्थलचर्च कॉन्प्लेक्स के सामने पार्किंग स्थल
  • नाइस फर्नीचर से लेकर भारत शु तक पार्किंग स्थल
  • शारदा बाबू लेन में पार्किंग स्थलअल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक पार्किंग स्थल

ABOUT THE AUTHOR

...view details