झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एटीएम से पैसे चुराने वाले सट्टे में हार गए एक करोड़, कोलकाता में मौज करते पकड़े गए - सीएमएस कंपनी

राजधानी के अलग-अलग एटीएम से 1.81 करोड़ गायब कर फरार चल रहे सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन सट्टे में एक करोड़ से अधिक रुपये हार गए. बाकी के रुपयों से कोलकाता में मौज करते ये गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

stolen money from ATM in ranchi thief lost one crore in betting
एटीएम से पैसे चुराने वाले सट्टे में हार गए एक करोड़

By

Published : Aug 5, 2022, 11:01 PM IST

रांचीःराजधानी के अलग-अलग एटीएम में डाले जाने वाले 1.81 करोड़ रुपये गायब करने के मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रांची पुलिस की टीम ने बिहार और प. बंगाल में छापेमारी कर इस घटना के मास्टरमाइंड सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के पास से 64 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.


ये भी पढ़ें-झारखंड में काटा जा रहा था ATM तो मुंबई में बजने लगा सायरन, तुरंत आया अलर्ट कॉल

चुराए हुए 1 करोड़ 11 लाख रुपये लगा दिया सट्टा मेंः इस मामले में रांची पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली थी. दरअसल यह पूरी चोरी सिर्फ और सिर्फ सट्टा खेलने के लिए की गई थी लेकिन सभी आरोपी रुपये सट्टा में हार गए थे जिसके बाद सभी रांची छोड़कर फरार हो गए थे.

जानकारी के अनुसार पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अतुल शर्मा को सट्टा खेलने का शौक था. दुबई की एक कंपनी द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता है. एटीएम से पैसे चुराने के बाद दोनों आरोपी अमित और सुभाष अपराधी अतुल के पास पहुंचे थे, सभी ने मिलकर एक करोड़ 11 लाख सट्टा में लगा दिए लेकिन वह सभी पैसे हार गए.

जम कर किया ऐश ,कोलकाता में दलालों ने लूट लिए तीन लाखःगिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है कि वे लोग चोरी के पैसे से कोलकाता में जमकर मौज कर रहे थे. लगभग 10 लाख रुपये उन्होंने शराब और लड़कियों पर उड़ा दिए थे. कोलकाता के सोनागाछी इलाके में सभी आरोपी लाखों रुपये लेकर गए थे जहां कुछ दलालों ने उनसे 3 लाख रुपये भी लूट लिए थे.
पूछताछ में आरोपियों ने यह बताया है कि पैसे चुराने के बाद वे लोग सबसे पहले बस द्वारा गया भागे थे, गया जाने के बाद वे लोग ट्रेन पकड़कर कोलकाता चले गए.

दिल्ली से होता है संचालनःगिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ सट्टा में लगाए गए रकम का कलेक्शन करता है. इस सट्टा का दिल्ली से संचालन किया जाता है. लेकिन सट्टा का मुख्य बुकी दुबई में रहता है. उसने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि दिल्ली में रहने वाले मुख्य संचालक से वह सीधे संपर्क करता है. राशि उसी के खाते में ट्रांसफर की जाती है. इसके बाद राशि दुबई भेजी जाती है. रांची के सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे में शामिल लोगों के पास एक करोड़ से अधिक की रकम है. उन लोगों के नाम भी केस में शामिल किए गए हैं. कोशिश की जा रही है कि वह पैसे भी जल्द से जल्द बरामद किए जा सकें.


कौन कौन हुए गिरफ्तारः रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पैसे गायब कर फरार चल रहे सीएमएस कंपनी के दो कस्टोडियन अमित कुमार मांझी और सुभाष चेन को गिरफ्तार किया गया है. अमित कुमार मांझी को बिहार से जबकि सुभाष को प. बंगाल से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details